Pushkar Fair 2022: 16 किलो वजनी ड्रेस पहनकर बेटी-पोती संग थिरकीं डांसर गुलाबो, कल ये हैं कार्यक्रम
Pushkar Fair: डांसर गुलाबो ने साल 1981 में पहली बार पुष्कर में नृत्य प्रस्तुत किया था. तब से अब तक दुनिया के कई देशों में प्रस्तुतियां दे चुकी हैं.
International Pushkar Fair 2022: विश्व विख्यात टेंपल सिटी पुष्कर (Temple City Pushkar) में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आयोजन हो रहा है. यहां पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विश्व विख्यात पद्मश्री कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा ने भी यहां अपनी तीन पीढ़ियों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी. गुलाबो ने बेटियों और पोतियों के साथ कालबेलिया, घूमर, बंजारा, भवई नृत्य की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. गुलाबो की प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. कार्यक्रम में पुष्कर की ओडिसी नृत्यांगना अक्षिता भट्ट ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.
16 किलो वजनी ड्रेस की चर्चा
डांस प्रस्तुति के दौरान गुलाबो की ड्रेस सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी. सोने-चांदी और चीड़ से बने गहनों समेत 16 किलो वजनी ड्रेस चर्चा का विषय रही. प्रस्तुति के दौरान गुलाबो के साथ उनकी बेटी राखी, पूनम, हेमलता, रूपा के साथ छह वर्षीय पोती तिया और दस वर्षीय माही भी थी. आपको बता दें कि गुलाबो ने वर्ष 1981 में पहली बार पुष्कर में नृत्य प्रस्तुत किया था. तब से अब तक दुनिया के कई देशों में प्रस्तुतियां दे चुकी हैं.
संतों का शाही स्नान कल
पवित्र पुष्कर सरोवर के सप्तऋषि घाट पर आज संतों के शाही स्नान की परम्परा निभाई गई. सभी संत, महंत, सैन भक्तिपीठ के प्रधान सैनाचार्य अचलानंदाचार्य के सानिध्य में संन्यास आश्रम के पास से बैण्डबाजों के साथ समूह में रामधुनी करते हुए शाही स्नान के लिए प्रस्थान किया. सप्तऋषि घाट पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर शाही स्नान किया. महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा के अलावा राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से संत-महात्मा और भक्त शाही स्नान के लिए पुष्कर पहुंचे हैं.
पुष्कर मेले के आगामी कार्यक्रम
वहीं 8 नवंबर, मंगलवार को सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड पर समापन समारोह के तहत मेगा कल्चरल इवेंट, पुरस्कार वितरण, ग्रुप डांस, कला जत्था, जेल और पुलिस बैंड, मटका रेस, बोरी रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. सुबह 11 से 8 बजे तक शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार लगेगा. शाम 6 बजे पुष्कर घाट पर महा आरती होगी.
ये भी पढ़ें
Bharatpur: प्यार की खातिर महिला फिजिकल टीचर ने कराया लिंग परिवर्तन, स्कूल की छात्रा से कर ली शादी