Pushkar Fair Special Trains: राजस्थान के अजमेर में शुरू हुए पुष्कर मेले के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं को शुरू किया गया है. 


गाड़ी संख्या 09643, अजमेर-पुष्कर स्पेशल 12 और 15 नवंबर को अजमेर से 09.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09644, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 12 और 15 नवंबर को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.  इस रेलसेवा में 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 05 डिब्बे रहेंगे. 


अजमेर-पुष्कर-अजमेर
वहीं, गाड़ी संख्या 09645, अजमेर-पुष्कर स्पेशल दिनांक 12 और 15 नवंबर को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09646, पुष्कर-अजमेर स्पेशल 12 और 15 नवंबर को पुष्कर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 05 डिब्बे रहेंगे. 


अजमेर-पुष्कर-अजमेर 04 ट्रिप
गाड़ी संख्या 09647, अजमेर-पुष्कर स्पेशल 13 और  14 नवंबर को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार 09648, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 13 व 14 नवंबर को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव है. इस रेलसेवा में 07 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे लगेंगे.


ये भी पढ़ें: 'मेरा सीसीटीवी कैमरा हर जगह...', सीएम भजनलाल शर्मा ने आदिवासी विरोधी गतिविधियों पर जताई चिंता