Rajasthan News: राजस्थान का विश्व विख्यात टेंपल सिटी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (Pushkar Fair) का आगाज हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंगलवार को मेले का शुभारंभ किया. सीएम ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की. मेला मैदान पर झंडारोहण कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर सरोवर अभिषेक, महाआरती और दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया. दीपोत्सव कार्यक्रम में सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों से दीपदान और महाआरती की गई. सरकार ने पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में पहली बार भव्य रूप में दीपोत्सव का आयोजन किया.


दुनिया में विख्यात है पुष्कर का मेला
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुष्कर धाम सभी वर्गों की आस्था का केंद्र है. सभी जाति और धर्मों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुष्कर आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर मेले में वृहद स्तर पर उत्कृष्ट और भव्य व्यवस्थाएं की गई हैं. इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से एक नई शुरुआत की है. पुष्कर का मेला पूरी दुनिया में विख्यात है. आजादी के बाद पुष्कर तीर्थ में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है. यहां शानदार व्यवस्थाओं के साथ उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके लिए आयोजन से जुड़े सभी विभाग तथा पुरोहित समाज बधाई के पात्र हैं. सीएम ने वादा किया कि पुष्कर धाम के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए. विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण मेला आयोजित करने में परेशानी आई थी लेकिन इस साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पुष्कर मेले में शामिल होने पहुंच रहे हैं.




Rajasthan News: सड़कों पर उतरे रोडवेज कर्मचारी, कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो करेंगे विधायकों-मंत्रियों के घर का घेराव


सीएम की पुरानी यादें हुईं ताजा
जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में सीएम का स्वागत अभिनंदन किया गया. इस दौरान मंदिर महंत लक्ष्मी वशिष्ठ और 7 वर्षीय बालिका मनांसी चौधरी ने सीएम को 33 साल पूर्व की पुष्कर यात्रा की तस्वीरें भेंट की. इसे देखकर गहलोत ने कहा कि "33 साल पहले 6 फरवरी 1989 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ पुष्कर यात्रा की थी. आज इन तस्वीरों को देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं."


विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
सीएम अशोक गहलोत ने मेला स्थल पर लगी राजीविका विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से बात की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी को देखकर सराहना की. कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आमजन के हित के लिए ऐतिहासिक फैसले हुए हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच और उपचार तथा अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से करोड़ों लोगों को राहत मिली है. इस अवसर पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, बीज निगम चेयरमैन धीरज गुर्जर, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश रावत, विधायक गंगा देवी, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर को दी 110 करोड़ की सौगातें
सीएम गहलोत ने अजमेर और पुष्कर में 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण और वन विभाग के तहत विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाएं शामिल थीं. गहलोत ने कहा कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डीपीआर तैयार कर ली है. करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से पुष्कर का विकास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर में घाटों का जीर्णोद्धार और अन्य विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे.


सीएम ने इन कार्यों का किया लोकार्पण-



  • अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल के पुनरुद्धार और हेरिटेज संरक्षण का कार्य

  • अजमेर किले के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य

  • अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क का कार्य

  • अजमेर में वैशाली नगर पेट्रोल पंप से रॉयल एनफील्ड रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य

  • अजमेर में चारण शोध संस्थान से भीलवाड़ा तक माकड़वाली रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य

  • आना सागर के किनारे सागर विहार पाल वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का कार्य

  • आना सागर के किनारे शिव मंदिर वैशाली रोड से सागर विहार पाल तक पाथवे का कार्य

  • सर्किट हाउस अजमेर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य

  • अजमेर में गांधी स्मृति उद्यान का कार्य

  • सर्किट हाउस पर 65 मीटर हाई मास्ट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य

  • फायसागर के गार्डन में फुटपाथ, पेड़-पौधे, विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य

  • एडीए क्षेत्र में परंपरागत रोड लाइट्स के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने और 5 वर्ष तक रख-रखाव का कार्य

  • ब्यावर रोड पर जोन्स गंज चौराहे से इंडियन ऑयल पम्प तक आरसीसी डिवाइडर निर्माण कार्य

  • गुलाब बाड़ी राजा कोठी बालिका विद्यालय में विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास

  • माखुपुरा में खेल मैदान का निर्माण


इन कार्यों का किया शिलान्यास-



  • जयपुर रोड पर आरपीएससी के सामने एडीए के नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य

  • फायसागर रोड पर नाली निर्माण कार्य

  • पुलिस लाइन में स्टेडियम स्टेप्स निर्माण कार्य

  • बोटैनिकल गार्डन, अजमेर का शिलान्यास