पुष्कर मेले का 'स्टार' बना 1500 किलो का 'अनमोल', इस भैंसे की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश!
Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर पशु मेले में अनमोल नाम का भैंसा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. इसका वजन 1500 किलो के करीब है और कीमत 23 करोड़ रुपये है.
Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में इंटरनेशनल पशु मेला चल रहा है. 2 नवंबर से शुरू हुआ पशु मेला 17 नवंबर तक चलने वाला है. इस मेले में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना है 23 करोड़ की कीमत वाला भैंसा अनमोल. इस भैंसे को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक उमड़ रहे हैं. सभी लोग अनमोल के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. 8 साल का भैंसा अनमोल रोजाना 1,500 रुपये के ड्राई फ्रूट्स खाता है. इसका वजन 1,500 किलोग्राम है. यहीं नहीं अनमोल की सरसों और बादाम के तेल से मालिश की जाती है.
मेले में पहुंचने वाले लोग इस भैंसे की कीमत सुनकर हैरान हो रहे हैं और उसका डाइट मेनू देखकर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हैं. अनमोल नाम का भैंसा हरियाणा के सिरसा से पुष्कर पशु मेले में पहुंचा है.
भैंसे अनमोल की क्या है डाइट?
भैंसे अनमोल को प्रतिदिन हाई पोटेंसी डाइट दी जाती है. उसकी रोजाना की डाइट में 5 लीटर दूध, 30 केले, 4 किलो ताजे अनार, 250 ग्राम बादाम, सोयाबीन, चने की चूरी और 20 प्रेट्जेल राइस अंडे दिए जाते हैं. इसके अलावा अनमोल को दिन में 2 बार नहलाया जाता है. उसकी बादाम और सरसों के तेल से मालिश की जाती है, ताकि इसका शरीर चिकना और चमकदार दिखे. अनमोल को रोजाना करीब 1500 रुपये के ड्राई फ्रूट्स खिलाए जाते है
पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा भैंसा
अपनी कीमत और कद काठी की वजह से भैंसा अनमोल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आठ साल के अनमोल की ऊंचाई पांच फीट 8 इंच है और लंबाई 13 फीट है. इसका वजन 1500 किलो के करीब है.
भैंसे अनमोल के मालिक हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गाब हस्सू निवासी जगतार सिंह का कहना है कि वे अनमोल को अपने बेटे की तरह पालते हैं. इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है. उसका मकसद सिर्फ इस मुर्दा नस्ल के संरक्षण और स्पर्म के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में इसकी प्रजाति का प्रसार करना है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी