Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला लगता है, जहां लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होती है. इस बार के पुष्कर मेले में फेमस सिंगर कैलाश खेर का कॉन्सर्ट था, जिसे देखने के लिए भी भारी मात्रा में लोग जमा हुए थे. इस दौरान वहां भारी बवाल हो गया.
दरअसल, लोगों का आरोप है कि अजमेर पुलिस की ओर से कैलाश खेर और उनके परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाना सही है, लेकिन आम जनता की एंट्री के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को धक्का देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
एंट्री पास होने के बावजूद जा नहीं पाए लोग
वहीं, आम जनता का यह भी कहना है कि कॉन्सर्ट के पास होने के बावजूद उन्हें एंट्री लेने से रोका जा रहा था, जिस वजह से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए अब पुष्कर मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी