Brahma Temple News: सावन महीने के अवसर पर राजस्थान के पुष्कर में विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा. खास बात यह है कि शनिवार को होने वाली देश-विदेश में अपनी सुंदरता और भव्य सजावट के लिए के लिए विख्यात मंदिर को असली फूल से सजाया जाएगा. मंदिर को सजाने के लिए यह फूल शुक्रवार को पुष्कर पहुंचे. साथ ही मंदिर की आकर्षक सजावट करने के लिए दिल्ली से 35 लोगों की टीम भी पुष्कर पहुंची है.
शुक्रवार को पुष्कर पहुंचा फूल
दरअसल, दिल्ली में रहने वाले ज्ञान सैनी के मन में भगवान ब्रह्मा के प्रति आस्था उमड़ी और उन्होंने सावन में मंदिर को सजाकर पूजा-अर्चना करने का मन बनाया. 30 जुलाई को होने वाली सजावट के लिए सैनी ने देश-विदेश में अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए मशहूर लिल्ली, रजनीगंधा, मोगरा, गेंदा, गुलदाउदी, कट फ्लॉवर सहित अन्य कई किस्मों के रंग-बिरंगे फूल मंगवाए हैं. शुक्रवार सुबह फूलों की खेप पुष्कर पहुंची.
लंबे समय तक याद रखेंगे श्रद्धालु
माना जा रहा है कि यह सजावट ऐतिहासिक होगी, जिसे पुष्कर के स्थानीय निवासियों के साथ यहां आने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्री भी लंबे समय तक याद रखेंगे. यही कारण है कि इस आयोजन के लिए दिल्ली से 35 विशेष कलाकारों की विशेष टीम भी पुष्कर पहुंची है. मंदिर को सजाने के लिए लगने वाले विभिन्न किस्मों के हजारों क्विंटल फूल दो ट्रकों में भरकर पुष्कर लाए गए हैं. सजावट का बाकी सामान अन्य वाहनों से आएगा.
सहस्त्रधारा से होगा भोलेनाथ का अभिषेक
30 जुलाई को ब्रह्माजी की पूजा-अर्चना करने के बाद जमनीकुंड आश्रम की तलहटी में बने प्राचीन शिव मंदिर पर सहस्त्रधारा से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा. विद्वान पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव का विशेष अभिषेक करवाकर विश्व शांति और जगत कल्याण की कामना करेंगे. आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: