Pushkar: राजस्थान की टेंपल सिटी में आज जुटेंगे देशभर से गुर्जर समाज के पांच लाख लोग, जानें-क्या है वजह
Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित होने वाली सामाजिक सभा में शिरकत करेंगे. वे कोटा से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12 बजे पुष्कर पहुंचेंगे.
Gurjar Community In Rajasthan: राजस्थान की टेंपल सिटी पुष्कर (Pushkar) में आज यानी सोमवार को देशभर के पांच लाख से ज्यादा गुर्जर एकत्रित होंगे. रविवार रात से ही हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से गुर्जर समाज के लोग यहां पहुंचने लगे. समाज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla), दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, बसपा प्रमुख मायावती, गुर्जर नेता सचिन पायलट, सहित कई राजनीतिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया है. लाखों लोगों के आने से सोमवार को पुष्कर के बाजार स्वेच्छिक बंद रहेंगे. आयोजन को लेकर अजमेर जिला प्रशासन और खुफिया सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
पुष्कर में इसलिए जुटे गुर्जर
गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीमो रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Late Colonel Kirori Singh Bainsla) की अस्थियों का विसर्जन सोमवार को तीर्थनगरी पुष्कर में किया जाएगा. इससे पहले गुर्जर भवन में कर्नल बैंसला की मूर्ति का अनावरण करेंगे. मार्बल पत्थर की यह मूर्ति 6.1 फीट ऊंची है. करीब 80 हजार रुपए की लागत से इस मूर्ति का निर्माण करवाया गया है. कर्नल के पुत्र विजय सिंह बैंसला के मुताबिक, अस्थि विसर्जन से पहले एमबीसी समाज (गुर्जर, रेबारी, राइका, देवासी, गड़रिया, बंजारा, गाडरी, गायरी, गाड़ोलिया लुहार) की विशाल जनसभा का आयोजन करेंगे. पूरा समाज एक जाजम पर बैठकर सामाजिक फैसले लेगा.
Jodhpur: जोधपुरवासियों की प्यास बुझानेवाली कायलाना झील को बनाने में लगे थे 65 हजार, जानिए रोचक तथ्य
लोकसभा अध्यक्ष सहित कई हस्तियां करेंगी शिरकत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सोमवार को पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित होने वाली सामाजिक सभा में शिरकत करेंगे. वे कोटा से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12 बजे पुष्कर पहुंचेंगे. यहां मूर्ति अनावरण कार्यक्रम और सभा में हिस्सा लेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से ही दोपहर 3 बजे पुष्कर से प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, बसपा सुप्रीमो मायावती, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, सपा विधायक अतुल प्रधान, गुर्जर नेता सचिन पायलट सहित कई राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
सभा के बाद करेंगे सामूहिक अस्थि विसर्जन
पुष्कर के मेला स्टेडियम में सुबह 10 बजे से विशाल सभा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे गुर्जर समाज के लोग पुष्कर सरोवर पहुंचेंगे. यहां समाज के लोग सरोवर के 52 घाटों पर एक साथ अलग-अलग कलश के जरिए सामूहिक रूप से स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. कर्नल बैंसला के पुत्र और आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बैंसला अस्थि कलश लेकर पुष्कर पहुंचे हैं.