Pushya Nakshatra: देशभर में दीपावली तैयारियां जोरों पर चल रही है. पुष्य नक्षत्र पर आज सोने चांदी का बाजार गुलजार नजर आया. सोने चांदी की कीमतों में कमी और कोरोना वायरस की महामारी के 2 साल बाद बाजार में जमकर सोने चांदी की ज्वेलरी की खरीदारी की गई. ज्वेलरी व्यापारियों का मानना है कि धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र पर जिस तरह से बाजार में उछाल आया है और लोगों की खरीदारी बढ़ी है इससे अनुमान है कि इस बार अच्छा व्यापार होगा.


दीपावली के पहले पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ देखने को मिली. बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर घर को सजाने के लिए काम आने वाली हर चीज की बिक्री से व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान ज्वेलर्स एसोसिएशन के सचिव नवीन सोनी ने बताया कि कोरोनावायरस के 2 साल बाद जिस तरह से लोग इस बार दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मना रहे हैं. उसी के साथ ही सोने चांदी की कीमतें कम होने के चलते लोग सोने चांदी के आभूषण भी खरीद रहे हैं सबसे बड़ी बात कि इस बार दीपावली के पर्व पर सोने की कीमत में ₹4000 की कमी होने के चलते लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं.


खरीदारी करने पहुंची नम्रता गोस्वामी ने बताया कि मैं पिछले लंबे समय से सोने के नेकलेस के लिए सोच रही थी इस बार मेरी सास मुझे ज्वेलरी शॉप पर लेकर आई है और यहां पर मुझे मेरी पसंद का नेकलेस दिला रही है. खुशी की बात यह है कि आज पुष्य नक्षत्र है साथ ही सोने की कीमत भी कम है तो इस दीपावली पर खुशियां मिलती ही जा रही है.


अनीता शर्मा ने बताया कि एक महीने बाद बेटी की शादी है और आज पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ दिन है हमने सोचा कि 1 महीने बाद नहीं आज ही बेटी की शादी के लिए सोने के आभूषण खरीद लिया जाए क्योंकि सोने की कीमत भी कम है और शुभ दिन भी है. 


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan: खड़गे की जीत पर कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा और गिरिजा व्यास की प्रतिक्रिया, BJP पर साधा निशाना