Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी के नए अध्यक्ष की सुगबुगाहट तेज हो गई है. क्या मदन राठौड़ को विस्तार मिलेगा या नया अध्यक्ष बनाया जाएगा. राजस्थान में अटकलों का बाजार गर्म है. बता दें कि मंडल और जिला अध्यक्षों के लिए घमासान मचा हुआ है. वहीं, अब नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कयास का दौर शुरू हो गया है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाने से चर्चा को बल मिला है. विजय रूपाणी को राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. सूत्रों का कहना है कि विधायकों और सांसदों के वीटो पावर से मंडल और जिला अध्यक्ष की लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है. लेकिन अब दिल्ली से मिले आदेश के बाद जल्द लिस्ट बाहर आएगी. दिग्गज नेताओं के बयान से अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा अभी प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी का नाम तय नहीं किया गया है.


राजस्थान बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष?


उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन कर सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. फिलहाल किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. पार्टी में नियम है कोई भी नामांकन कर सकता है. कम से कम 10 जिला अध्यक्षों के जरिए नामांकन कराया जाना चाहिए.


गौरतलब है कि नेतृत्व परिवर्तन का कयास बीजेपी प्रभारी के पिछले दिनों दिए बयान से लगाए जाने लगे थे. उन्होंने मदन राठौड़ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा था कि पुराने पेड़ गिरेंगे और नई कोपलें निकलेंगी. नई टीम बनाने की तैयारी भी हो रही है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: बीजेपी ने जयपुर के 13 मंडल अध्यक्ष घोषित किए, देखिए नामों की पूरी लिस्ट