Sheodaspura Padampura Railway Station: रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भीलवा, जयपुर के पास आयोजित होने वाले राधा स्वामी सत्संग मेले के अवसर पर कोटा से प्रारम्भ एवं कोटा होकर जाने वाली कई ट्रेनों का श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 22.12.23 से 25.12.23 तक 01 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. 


 इन ट्रेनों का होगा ठहराव
1. गाड़ी संख्या 19813, कोटा-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 21.12.23 एवं 23.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19814, हिसार-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 22.12.23 एवं 24.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


2. गाड़ी संख्या 19807, कोटा-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 22.12.23 एवं 24.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19808, हिसार-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 21.12.23 एवं 23.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


3. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 21.12.23 एवं 22.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 22.12.23 एवं 23.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


4. गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 21.12.23, 22.12.23 एवं 24.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 22.12.23, 23.12.23 एवं 25.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


5. गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस दिनांक 23.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 24.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


6. गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 22.12.23 से 25.12.23 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


7. गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 23.12.23 को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 24.12.23 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01 मिनट ठहराव करेगी.


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा ने बताया कि इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं आॅनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.


ये भी पढ़ें: Jaipur New Year 2023: जयपुर में टूटा पिछला सभी रिकॉर्ड, 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक होटल के 90 प्रतिशत कमरे बुक