Bharat Jodo Yatra: 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, तैयारी जारी, नेताओं मिला ये 'टारगेट'
Alwar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही है. यह यात्रा इस समय राजस्थान में है. 21 दिसंबर को यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी.
Rajasthan News: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा दौसा के बाद 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी. यहां मालाखेड़ा में राज्यस्तरीय एक सभा का भी आयोजन रखा गया है. राहुल गांधी 21 दिसंबर को रामगढ़ से हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे. 19 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा सुबह करीब दस बजे दौसा सीमा से सटे राजगढ़ के सुरेर की ढाणी में प्रवेश करेगी. यहां अलवर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा.
ढाणी में यात्रा का लंच रखा गया है. जिसमें ए बी और सी तीन कैटेगरी में व्यवस्था की जा रही है. ए कैटेगरी में राहुल गांधी और उनकी टीम में शामिल करीब दो सौ लोगों के खाने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा बी कैटेगरी में मंत्री और अन्य वीआईपी रहेंगे. इसके अलावा सी कैटेगरी में राज्य और जिले के अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे. यहां करीब दस हजार से ज्यादा लोगों के खाने का इंतजाम किया जा रहा है.
चार लाख लोगों के जुटने की है संभावना
मालाखेड़ा में होने वाली राहुल गांधी की सभा के लिए मंच बनाने से लेकर अन्य तैयारियां भी जोरो पर चल रही हैं. सभा स्थल पर तीन मंच बनाए जा रहे हैं. इसमे बीच वाले मंच पर राहुल गांधी रहेंगे और दोनों बगल के मंच पर मंत्री और अन्य वीआईपी शामिल रहेंगे. राहुल गांधी के सीधे मंच तक जाने के लिए सड़क बनाई जा रही है. इस सभा में कोंग्रेस द्वारा करीब चार लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. सभा स्थल के लिए करीब 50 बीघा जमीन को समतल कर दिया गया है. यहां से गुजरने वाली बिजली की लाइनों को भी शिफ्ट किया जा रहा है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री और अन्य राज्यों से आने वाले वीआईपी के लिए 6 जगहों पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. जिसमें दो राजगढ़ में, मालाखेड़ा में दो और एक लोहिया का तिबारा में बनाया गया है. इसके अलावा एक हेलीपैड अलवर के केंद्रीय विद्यालय में भी बनाये जाने का विचार किया जा रहा है.
मालखेलड़ा में होगा 19 दिसंबर को रात्रि विश्राम
राहुल गांधी की यात्रा 19 दिसंबर को रात्रि विश्राम मालाखेड़ा के महुआ खुर्द में करेगी. इसके लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है. इसमे ए श्रेणी में राहुल गांधी के कंटेनर रहेंगे. जिसमें राहुल गांधी विश्राम करेंगे. बी श्रेणी में अन्य मंत्रियों और वीआईपी के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए वाटरप्रूफ डोम बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. इसके अलावा सी श्रेणी के यात्रियों के रुकने की व्यवस्था अलवर शहर में जगन्नाथ मंदिर परिसर में रहेगी. जहां 100 गुना 300 फिट वर्ग फुट में डोम बनाया जा रहा है. यहां पर 19 और 20 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन चलता रहेगा. साथ ही यहां रुकने वाले यात्रियों के खाने की व्यवस्था भी होगी.
19 दिसंबर को सुबह दस बजे अलवर जिले में प्रवेश कर यात्रा 21 दिसंबर को 78 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद रामगढ़ पहुंचेगी. जहां से हरियाणा के फिरोजपुर में प्रवेश कर जाएगी. 20 दिसंबर को सुबह छह बजे अलवर शहर के भूगोल तिराहे के पास कटी घाटी से राहुल गांधी की पैदल यात्रा शुरू होगी. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और कांग्रेस के संगठनों द्वारा 42 जगहों पर स्वागत किया जाएगा. इस दौरान कही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तो कही पुष्पवर्षा होगी. यात्रा के रूट के तहत पूरे शहर को रंग कर सजाया गया है. यात्रा का भवानी तोप पर महिला कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जाएगा. वहीं नेहरू और गांधी के वेश में कई बालक भी इस यात्रा में शामिल होंगे.
क्या कहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने?
कॉग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा भगत सिंह सर्किल से नमन होटल की तरफ से होते हुए हनुमान सर्किल, लोहिया का तिबारा, बगड़ का तिराहा तक पहुंचेगी. जहां से राहुल गांधी का काफिला पैदल रामगढ़ की तरफ निकलेगा वहां एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन रखा गया है. इसी क्षेत्र के बीजवा में राहुल गांधी की यात्रा के विश्राम प्रस्तावित है. इसमें अभी स्थान को लेकर मंथन चल रहा है. राहुल गांधी यहां से 21 दिसंबर को सुबह हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे.
भीड़ जूटाने का रखा गया है लक्ष्य
इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लक्ष्य भी दिए गए हैं. जिसमें केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को एक लाख, शकुंतला रावत 30 हजार, विधायक जौहरी लाल मीणा को 30 हजार, विधायक बाबूलाल बैरवा को 30 हजार, साफिया जुबेर खान 25 हजार, दीपचंद खेरिया 25 हजार, संदीप यादव 20 हजार, कांति मीणा 30 हजार, मुंडावर ललित यादव 20 हजार, अलवर शहर से योगेश प्रधान और श्वेता सैनी द्वारा 25 हजार भीड़ जुटाएंगे. इसके साथ ही गांव गांव ढाणी-ढाणी नेता और कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. प्रचार रथों को भी चलाया जा रहा है.