Rahul Gandhi Disqualified News: कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है. ये मामला जैसे ही सुर्खियों में आया कांग्रेस कार्यकर्ताओं बोखला गए और आनन-फानन में सड़कों पर उतर आए. कोटा में एक साथ कई जगह प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया. एक जगह तो थाने के सामने ही रास्ता जाम कर पेट्रोल डालकर टायर जला दिए जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही.


केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश
संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कोटा संभाग में हर जगह विरोध देखने को मिल रहा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एरोड्राम सर्किल से डीसीएम चौराहे की तरफ जाने वाले सड़क पर टायर जलाए ओर एक तरफ की सड़क पर जाम लगाया. सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस तरह के तुगलकी फरमान को विधि विरुद्ध बताया.




मानहानि के मामले में इस तरह की कार्रवाई कभी नहीं हुई
विजय सिंह राजू ने कहा कि सरकार तानाशाही रुख अना रही है. इतिहास में किसी भी नेता को मानहानि के मामले में इस तरीके से 2 साल की सजा नहीं हुई. कोर्ट ने 30 दिन अपील का समय दिया है, और सजा को सस्पेंड रखी जिस कारण उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया गया. लेकिन जबरदस्ती सरकार नियमों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.


राहुल गांधी की संसद में आवाज दबाने के लिए किया गया है
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए संसद सदस्यता खत्म की है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केंद्र सरकार के हिटलर व तानाशाही रवैये को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. शीघ्र ही बडा आंदोलन कोटा की धरती पर किया जाएगा. ट्रेनें रोकेंगे, चक्का जाम करेंगे जो भी हो राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जीवन की आखिरी सांस तक लडाई लड़ेंगे. यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेगा.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस नेताओं में रोष, BJP के लिए कही ये बातें