(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi News: भरतपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता
Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर में राजस्थान के भरतपुर में जिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया और कहा कि लोकतंत्र खतरे में है.
Rahul Gandhi Disqualified As MP: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Loak Sabha) से सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में आज जिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आज सुबह भरतपुर में तहसील स्तर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भरतपुर के बिजली घर पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की आवाज उठाते हैं, लेकिन बदले की भावना के चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और फिर उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म कर दी गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी सरकार की तानाशाही है, जो देश में चल रही है और इससे सभी परेशान हैं. बीजेपी के खिलाफ कोई बोलता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई करा दी जाती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. यही वजह है कि देश में तानाशाही का शासन चल रहा है.
राहुल गांधी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं मगर उनके साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब कोर्ट ने उनको एक महीने की जमानत दे दी थी, उसके बावजूद भी लोकसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. देश के कांग्रेस कार्यकर्ता इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा ने क्या कहा
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करना सरासर अन्याय है. ये लोकतंत्र की हत्या है. वो स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश को आजाद कराया था अगर आज वो जिंदा होते तो इस घटना को लेकर बेहद दुखी होते.
उन्होंने कहा की राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए बदले की भावना के चलते इस तरह का काम किया जा रहा है. देश में जो ज्वलंत मुद्दे हैं उनसे लोगों का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रहेगी.