(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, वीडियो भी शेयर किया
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करना एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि इसे यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की संसद सदस्यता खत्म करना एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि इसे यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. गहलोत ने यह बात एक ट्वीट में कही है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. यह राहुल गांधी को भाषण है. यह भाषण उन्होंने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर दिया था.
क्या लिखा है अशोक गहलोत ने
इस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक गहलोत ने लिखा है,''सुनिए भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्री राहुल गांधी के दिल की बात.''
सुनिये भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्री राहुल गांधी के दिल की बात।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 25, 2023
देश के लिए इस तरह के भावनात्मक और देशप्रेम का विचार रखने वाले व्यक्ति की संसद सदस्यता रद्द करना एक बड़ी साजिश है। देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।https://t.co/y4wykTiHyh
केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई थी. इसके बाद से कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है. वो इस फैसले के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा सचिवालय की कार्रवाई के खिलाफ कई विपक्षी दलों का भी समर्थन कांग्रेस को मिला है.
क्या राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करना तानाशाही है
लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना जारी होने के बाद अशोक गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है.उन्होंने कहा था कि बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी थी. राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी.
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह बीजेपी की सरकार राहुल जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें