(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi News: CM गहलोत ने राहुल गांधी को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- 'षडयंत्र के तहत...'
Rahul Gandhi Disqualified: CM गहलोत ने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जा रहा है और कहां जा रहा है. जिस राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हो गए, उससे आप कैसा व्यवहार कर रहे हैं?
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा के प्रति ’अयोग्य’ ठहराये जाने को लेकर बीजेपी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्त की गई है. अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई, यह एक षड्यंत्र के द्वारा की गई है.
बीकानेर पहुंचे थे सीएम
जानकारी हो कि सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी की सफल ’भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से अचानक जलजला उत्पन्न हुआ तो उनकी (बीजेपी) की सोशल मीडिया आर्मी समझ गई कि अब हमारी चलने वाली नहीं है. इसके बाद षड्यंत्र करके इस मामले का फैसला हुआ और उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. सीएम ने कहा कि इसी मामले में अदालत द्वारा दिए गए एक महीने के स्थगन की भी परवाह नहीं की गई.
राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए हो गए शहीद
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जा रहा है और कहां जा रहा है. उन्होंने कहा, ’’जिस राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हो गए, उससे आप कैसा व्यवहार कर रहे हैं? उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रहे.’’ यह क्या हो रहा है इस देश में.
मानहानी के मुकदमें में दी गई थी सजा
गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत की ओर से ’मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है. इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से ’अयोग्य’ घोषित कर दिया था. अब इसके बाद कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. हालांकि, बीजेपी की ओर से इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: रामनवमी पर कुछ अनोखा कर रहे डूंगरपुर के लोग, सड़क पर बन रही 3 km रंगोली, देखें खूबसूरती