Sachin Pilot on Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. बीते गुरुवार सूरत कोर्ट ने मानहानि के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और साथ ही 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी थी. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. अब सचिन पायलट भी बीजेपी पर बिफरे हैं. 


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है. राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी. हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.'



राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. श्री राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी.'


उन्होंने आगे लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है.'


क्यों गई राहुल गांधी की सदस्यता?
जानकारी के लिए बता दें कि 'मोदी सरनेम' को लेकर किए गए कॉमेंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सूरत के एक कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया और गुरुवार को राहुल गांधी को 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गई. हालांकि, सुनवाई के दौरान ही उन्हें जमानत मिल गई थी.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर सीएम गहलोत बोले- 'तानाशाही का एक और उदाहरण'