Rahul Gandhi in Mangarh: बांसवाड़ा स्थित आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ (Mangarh Dham) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा हुई. इस सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. राहुल गांधी ने दनता को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की योजनाओं की भरपूर तारीफ की. वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. इसके अलावा, 'आदिवासी' और 'वनवासी' शब्द को लेकर बीजेपी को घेरा. 


'दादी इंदिरा गांधी ने बताया था आदिवासी क्या है?'
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी से पूछा कि दादी यह 'आदिवासी' शब्द का क्या मतलब है? राहुल गांधी ने कहा, 'जैसे आप जानते हो, वह आदिवासियों से बहुत प्यार करती थीं, मोहब्बत करती थीं. आपसे बहुत गहरा रिश्ता था उनका. इंदिरा गांधी जी ने कहा यह हिंदुस्तान के पहले निवासी हैं. जो हमारी जमीन है जिसको आज हम भारत कहते हैं, यह जमीन इन आदिवासियों की जमीन थी. फिर उन्होंने कहा जो आज का मॉडर्न समाज है, उसको आदिवासियों से जिंदगी जीना समझना चाहिए.'


उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने 'वनवासी' शब्द दिया, जिसका मतलब वो लोग जो जंगल में रहते हैं. हम आपको आदिवासी कहते हैं. यह पूरा का पूरा देश आपका है. बीजेपी चाहती है कि आप इस देश के ओरिजिनल मालिक नहीं हों, आप तो जंगल में रहते हों. यह आपका अपमान है. यह भारत माता का अपमान है. बीजेपी, आरएसएस चाहती है कि आप जंगल में रहें, जंगल के बाहर न निकलें. आपके बच्चे इंजीनियर ना बनें, डॉक्टर ना बनें, लॉयर ना बनें, बिजनेस ना चलाएं.


'मोदी चाहें तो दो दिन में मणिपुर में शांति कर दें'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज संसद में अपने भाषण में मैंने कहा हिंदुस्तान एक आवाज, हर नागरिक की आवाज है, आदिवासियों की आवाज है, पिछड़ों की आवाज है दलितों की आवाज है. बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी. तीन चार महीने से मणिपुर में आग जल रही है. लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं. महिलाओं का बलात्कार हो रहा है. मैंने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की. देखिए तीन चार महीने से आग लगी है. अगर प्रधानमंत्री सेना से कहें तो 2 दिन में शांति हो जाए. प्रधानमंत्री आग को जलाना चाहते हैं. वह जहां जाते हैं नफरत फैलाते हैं. 


की गहलोत सरकार की तारीफ
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने क्या-क्या किया. चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम देश का सबसे बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, स्कूटी योजना, कोचिंग क्लास योजन सहित अन्य है. आगे कहा की दिल्ली रहता हूं, जब चाहे राजस्थान बुला लो, अजाउंगा. दिल से मदद करेंगे. चाहते हैं आपका सपना है पूरा हो.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के मंच से राजस्थान को लेकर सचिन पायलट ने की भविष्यवाणी, कहा- 'पार्टी की जो नीति रही है उससे...'