Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर बोले BJP के सीपी जोशी- 'उनके बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं...'
Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की मानगढ़ रैली से पहले सीपी जोशी ने कई सवाल खड़े किए. सीपी जोशी का दावा है कि कांग्रेस की रैलियों में नरेगा कर्मी, आशा सहयोगिनी दबाव डालकर लोगों को लेकर आते हैं.
![Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर बोले BJP के सीपी जोशी- 'उनके बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं...' Rahul Gandhi Lok Sabha Membership BJP CP Joshi Says No one takes Congress Rahul Gandhi Seriously ANN Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर बोले BJP के सीपी जोशी- 'उनके बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/9808bf38783a14b37456672d49653a341691408799407584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Mangarh Visit: आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के स्थल बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) में 9 अगस्त आदिवासी दिवस (Tribal Day) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बड़ी सभा होने वाली है. इस सभा से पहले कांग्रेस (Congress) के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार बांसवाड़ा के दौरे कर रहे हैं, लेकिन इसी क्रम में BJP के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) भी बांसवाड़ा पहुंचे.
सीपी जोशी ने दौरे से पहले जनजातीय क्षेत्र से जुड़ा एक सवाल राहुल गांधी के सामने खड़ा कर दिया. सीपी जोशी ने राहुल से पिछले 60 साल के राज के बारे में सवाल पूछा. यही नहीं, कई मुद्दों पर राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा.
'पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं होती...'
राहुल गांधी की सभा के लिए कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में जितनी भिड़ नहीं जुटी, उससे कई ज्यादा राहुल गांधी के सभा में होगी. इस बात का पलटवार करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं होती, जनता जनार्दन होती है जो आशीर्वाद और समर्थन देने के लिए आती है. क्योंकि जो चीजें कोई 60 साल में नहीं कर पाया, वह पीएम मोदी ने करके दिखाई हैं. इनकी रैलियों में नरेगा कर्मी, आशा सहयोगिनी दबाव डालकर कर्मचारी को लेकर आते हैं. अगर प्रशासनिक दबाव हटा दो तो उनको आयना नजर आ जाएगा.
सीपी जोशी ने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए कि जनजातीय क्षेत्र में पिछले 60 साल क्या किया? वोट मिलता है लेकिन जनता के भले के लिए किया क्या गया? सीपी जोशी का आरोप है कि कांग्रेसी सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. बीजेपी अपने वादे पूरे करती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपनी मम्मी से पूछें कि यहां रेलवे लाइन का वादा करके गए थे, पूरा क्यों नहीं किया? पीएम नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया है.
'राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता'
मणिपुर हिंसा मामले में सीपी जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कठोर शब्दो में जवाब दिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी. दूसरा पक्ष राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ने पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि 65 घटनाएं फर्जी होती हैं. पूर्व गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री दुष्कर्म की घटनाओं पर कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है. क्या इसका मतलब यो लोग अपराधियों के साथ हैं? अपराधियों की भाषा बोलते हैं. इसी कारण राजस्थान में अपराध बढ़ता जा रहा है.
राहुल गांधी की सदस्यता पर बोले सीपी जोशी
राहुल गांधी की सजा पर रोक होने के सवाल पर जोशी ने कहा कि उनको कोई गंभीर लेता नहीं लेता. उनके बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)