Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रण में दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी कूद चुके हैं. इसी क्रम में 23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जयपुर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई जिसका समापन 25 सितंबर को जयपुर में होगा. परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. पीएम की सभा में लगभग 2 लाख लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना है. जिला स्तर पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्था में जुट गए हैं. भरतपुर जिले से प्रधानमंत्री की सभा में लगभग 25 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य रखा है. बताया जा रहा है की चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति और विधानसभा के टिकट के दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर जयपुर पहुंचेंगे.
23 सितम्बर को जयपुर में आएंगे राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी भी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए कल 23 सितम्बर को जयपुर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मलेन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. भरतपुर से भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी शहर ब्लॉक और ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्षों को सौपी गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं को बसों और छोटी गाड़ियों से जयपुर ले जाया जायेगा. भरतपुर से जयपुर जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भरतपुर के कमालपुरा बॉर्डर पर चैक पोस्ट बनाई जाएगी और जयपुर जाने वाले वाहनों की एंट्री की जाएगी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर जाने के लिए बसों और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करने की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: