Rajasthan Politics: मानगढ़ धाम में राहुल गांधी का दौरा कल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 70 आरपीएस समेत हजारों पुलिसकर्मी
Rahul Gandhi News: आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ में बुधवार को राहुल गांधी का दौरा है. राहुल गांधी के साथ में सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.
Rajasthan Election 2023: आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ में राहुल गांधी बुधवार को आएंगे. उनकी यहां बड़ी सभा है और खास बात यह है कि कल विश्व आदिवासी दिवस भी है. इसी दिन राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे.
राहुल गांधी को जेड प्लस सिक्योरिटी नहीं दी गई है, लेकिन जिस तरह से राजस्थान सरकार ने सुरक्षा-व्यवस्था की है वह जेड प्लस से कम नजर नहीं आ रही है. राहुल गांधी की इस सभा में 1000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं राहुल गांधी की करीबी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान होंगे.
70 आरपीएस और 200 से ज्यादा इंस्पेक्टर
राहुल गांधी की इस सभा के लिए 70 आरपीएस तैनात किए जाएंगे जो सभा स्थल और इसके आसपास के एरिया में मॉनिटरिंग करेंगे. इसमें 30 एडिशनल एसपी और 40 डिप्टी एसपी तैनात होंगे. वहीं 200 से ज्यादा इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लगाए जाएंगे.
इनके अलावा करीब 200 एएसआई और 850 से ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल तैनात होंगे. वहीं राहुल गांधी के करीबी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के कमांडो तैनात होंगे जो राहुल गांधी के हेलीपैड से उतरने से लेकर सभा तक उनके आसपास ही रहेंगे.
ऐसा बनाया है पांडाल
राहुल गांधी की सभा के लिए बने पंडाल की बात करें तो मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर करीब डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में बनाया है जिसमें करीब डेढ़ लाख लोग बैठ सकते हैं. साथ ही वीआईपी कुर्सियां भी लगाई जाएगी. सभा स्थल का जायजा लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे थे.
कल राहुल गांधी के साथ में सीएम अशोक गहलोत भी आएंगे. साथ ही 3 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा बड़ा मंच तैयार किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सभा में या रैलियों में अब तक जितने नहीं आए हैं उससे ज्यादा लोग राहुल गांधी की सभा में आएंगे.