Rahul Gandhi in Mangarh: बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम (Mangadh Dham) में 9 अगस्त को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहां पर राहुल गांधी के कार्यक्रम को बड़ा और सफल बनाने के लिए पार्टी ने कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. इतना ही नहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की तरह इस बार भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में कुल 10 लोगों को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही मीडिया समिति, प्रचार-प्रसार समिति, प्रोटोकॉल समिति भी बनाई गई है. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राजस्थान की कांग्रेस में एक अलग ही उत्साह बना हुआ है. यूथ कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है. इन समितियों की घोषणा संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने की है.
तीन समिति में ये लोग शामिल
रैली के लिए बनाई गई मीडिया समिति में कुल 10 लोगों को जगह मिली है. प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरसी चौधरी, पंकज शर्मा और मनीष दवे आदि का नाम शामिल है. वहीं प्रचार प्रसार समिति में कुल 9 लोगों को जगह मिली है. पुष्पेंद्र भारद्वाज, भैरूलाल चौधरी आदि का नाम है. प्रोटोकॉल समिति में देश राज मीणा, राजेंद्र यादव और सत्यवीर अलोरिया आदि का नाम है. ये तीन प्रमुख समितियां हैं जो राहुल गांधी की मानगढ़ रैली के लिए काम करेंगी.
कंट्रोल रूम पहले की तरह
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया था. उसके बाद अब फिर कण्ट्रोल रूम बनाया गया है. इस टीम में कुल 10 लोगों को रखा गया है. जिसमें राम सिंह कस्वा, जयकिशन शर्मा और बीएम मिश्रा को जगह दी गई है. इनके उस दिन के कार्यक्रम की पूरी अपडेट रहेगी. कार्यक्रम में आने वाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है.
प्रोटोकॉल समिति के सदस्य सत्यवीर अलोरिया (Satyaveer Aloriya) का कहना है कि पूरी तैयारी है. राहुल गांधी की रैली में आने के लिए लोगों में उत्साह है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर CM अशोक गहलोत बोले- 'एक हठी सरकार को झुकने...'