एक्सप्लोरर
Rajasthan Election: 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा, चुनाव को लेकर मेवाड़ में है कांग्रेस की यह बड़ी रणनीति
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर अपना चुनावी शंखनाद करेगी, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आने वाले हैं.
![Rajasthan Election: 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा, चुनाव को लेकर मेवाड़ में है कांग्रेस की यह बड़ी रणनीति Rahul Gandhi meeting in Mangarh Dham on August 9 planning of Congress in Mewar Rajasthan Election ann Rajasthan Election: 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा, चुनाव को लेकर मेवाड़ में है कांग्रेस की यह बड़ी रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/fb07fa8159c71ecb61e98c7933e9becf1691063979060340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
9 अगस्त को मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा के कुछ ही माह रह गए हैं. भाजपा अपने केंद्रीय नेतृत्व के जरिए चुनावी शंखनाद कर चुकी है. अब चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर अपना चुनावी शंखनाद करेगी. इसमें खास बात यह है कि यह सभा चार राज्यों के आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ में हो रही है. इस सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आने वाले हैं. इसको लेकर मेवाड़ में कांग्रेस पार्टी तैयारी में जुट चुकी है. लगातार बैठके की जा रही है और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
राजस्थान के साथ गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी भी होंगे शामिल
कांग्रेस स्टियरिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि राहुल गांधी 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में आने वाले हैं. राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूरी कांग्रेस तैयारियां में जुटी हुई है. हम हर ब्लॉक लेवल पर बैठके आयोजित कर रहे हैं और बूथ लेवल तक जा रहे हैं. सभा में बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता इस बैठक में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे. जैसे आज शहर के बी ब्लॉक में सभा का आयोजन किया गया और वहां कार्यकर्ताओं को बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने सहित प्लानिंग के बारे में बताया है. उन्होंने दावा किया कि इस सभा में राजस्थान के साथ गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी भी शामिल होंगे.
आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे
रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे. इधर बी ब्लॉक में हुए सभा में 30 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि राहुल गांधी के दौरे की तैयारी को लेकर दो दिन पहले पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी उदयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर भड़के सीपी जोशी, सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)