Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा के कुछ ही माह रह गए हैं. भाजपा अपने केंद्रीय नेतृत्व के जरिए चुनावी शंखनाद कर चुकी है. अब चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर अपना चुनावी शंखनाद करेगी. इसमें खास बात यह है कि यह सभा चार राज्यों के आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ में हो रही है. इस सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आने वाले हैं. इसको लेकर मेवाड़ में कांग्रेस पार्टी तैयारी में जुट चुकी है. लगातार बैठके की जा रही है और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

 

राजस्थान के साथ गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी भी होंगे शामिल

 

कांग्रेस स्टियरिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि राहुल गांधी 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में आने वाले हैं. राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूरी कांग्रेस तैयारियां में जुटी हुई है. हम हर ब्लॉक लेवल पर बैठके आयोजित कर रहे हैं और बूथ लेवल तक जा रहे हैं. सभा में बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता इस बैठक में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे. जैसे आज शहर के बी ब्लॉक में सभा का आयोजन किया गया और वहां कार्यकर्ताओं को बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने सहित प्लानिंग के बारे में बताया है. उन्होंने दावा किया कि इस सभा में राजस्थान के साथ गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी भी शामिल होंगे. 

 

आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे

 

रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे. इधर बी ब्लॉक में हुए सभा में 30 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि राहुल गांधी के दौरे की तैयारी को लेकर दो दिन पहले पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी उदयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले चुके हैं.