Rajasthan News: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने पर हमला बोला. गौरव वल्लभ एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जब तक वायनाड में वोटिंग नहीं हो जाती तब तक आप अपनी उम्मीदवारी घोषित नहीं करते हैं. क्या यह वायनाड के वोटर के साथ फ्रॉड नहीं है. राहुल गांधी वायनाड (wayanad) की जनता से कहते हैं पहले आप वोट दो, फिर वोटिंग हुई. उसके बाद कुछ फीडबैक नेगेटिव आए होंगे.
गौरव वल्लभ ने कहा कि वायनाड सीट से पूर्व सांसद हार रहे होंगे तभी दूसरी जगह से वो जहां से तीन बार सांसद रहे वहां से चुनाव नहीं लड़े उसके पास की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. संवैधानिक नियमों के मुताबिक इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन वायानाड और अमेठी की जनता से यह फ्रॉड है. जब राहुल गांधी को दो जगह से चुनाव लड़ना था तो वायानाड का इंतजार क्यों कर रहे थे. इसका मतलब आपके मन में वोटर के साथ फ्रॉड करने की साजिश चल रही थी.
कांग्रेस ने बार-बार क्रॉस की लाइन- गौरव
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ''गैर कानूनी और गलत चीज के बीच एक लाइन होती है. बार-बार कांग्रेस पार्टी ने उसे लाइन को क्रॉस किया है. अमेठी और रायबरेली में देखना आप नतीजे क्या आएंगे जो व्यक्ति न्याय यात्रा में अमेठी से 80 किलोमीटर दूर अयोध्या के राम मंदिर नहीं जा पाया हो. उसे उत्तर प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. न्याय यात्रा अमेठी में चली आप राम मंदिर के दर्शन करने क्यों नहीं गए.''
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''क्या आपको भगवान राम से बैर है. भगवान श्री राम से बैर लेकर हिंदुस्तान में तो कोई आगे बढ़ नहीं सकता है. यह मैं एक राजनीतिज्ञ होने के नाते नहीं कह रहा हूं मैं एक धार्मिक माइंडसेट से बोल रहा हूं. क्योंकि हमारी तो अंतरात्मा में भगवान श्री राम हैं. आप उस अंतरात्मा से बैर लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं.''
पित्रोदा के बयान पर कही यह बात
गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कहते हैं. कि भारत में कुछ चीनी नजर आते हैं. कुछ साउथ इंडिया वाले अफ्रीकी दिख रहे हैं. हम नॉर्थ वाले अरबी दिख रहे हैं. हम अरबी नहीं हैं. ना हम चीनी हैं. ना हम अफ्रीकी हैं. ना हम गोरे हैं. हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना चुनाव का एजेंडा नहीं है. चुनाव का एजेंडा आपके पास क्या है आप क्या करना चाहते हो उस पर आप बात नहीं करेंगे. गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में तीन चरणों में मतदान हो चुका है. चार चरणों में मतदान बाकी है. लगभग 300 सीटों पर चुनाव हो चुका है. बीजेपी 200 पर हो चुकी है. आगे चार चरणों में चुनाव होगा और बीजेपी 400 पर होगी.
जालौर के परिणाम चौंकाने वाले होंगे- गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि ''वो कहते हैं कि चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. हां मैं कहता हूं जालौर के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. और ऐसे अच्छे परिणाम आएंगे जिसके बाद कई लोग महीना तक उसका आत्म मंथन करेंगे.''
जीडीपी ग्रोथ को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना
गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने 60 साल में जैसी गरीबी हटाई वैसे ही बातें कर रहे हैं. आप आंकड़ों पर बात क्यों नहीं करते हैं. आप देश के अंदर महंगाई की तुलनात्मक आकलन क्यों नहीं करते हैं. यूपीए के कार्यकाल में 10 साल में जो महंगाई थी. अभी जो देश में महंगाई है वह एक तिहाई काम है. आप GDP ग्रोथ की बात क्यों नहीं करते हैं जीडीपी ग्रोथ 6.8.2 और अभी की बात करें तो कोरोना महामारी के 2 साल हटा दें तो जीडीपी रेट 7.6 है.
ये भी पढ़ें- Udaipur Weather Update: उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?