Bharat Jodo Nyay Yatra In Banswara: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देश के कई हिस्सों में न्याय यात्रा निकल रही है. अब यह न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी. 6 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा राजस्थान के वागड़ बांसवाड़ा ने पहुंचेगी. इससे पहले वागड़ में कांग्रेस पार्टी में बैठक कर निर्णय लिया है. यह भी कहा है वागड़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है. बता दे की यहीं पर हालही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया बीजेपी में आए. जानिए क्या है कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले स्थानीय कांग्रेस पार्टी एक यात्रा निकालने वाली है. यह यात्रा है जन जागरण यात्रा. इसकी जानकारी देने के लिए पूर्व मंत्री शंकर यादव, एआईसीसी सदस्य और विधायक गणेश घोघरा और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने मीडिया से बात करते हुए यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 6 मार्च के राहुल गांधी की न्याय यात्रा बांसवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी. इससे पहले डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी.
कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाएगा
इसमें स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. यात्रा चौरासी, सागवाड़ा, आसपुर और डूंगरपुर तक निकलेगी. इसमें किसान, युवा, पिछड़ों सहित अन्य वर्गों से बातचीत की जाएगी और कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाएगा. साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है.
मालविया के बयान पर क्या कहा
महेंद्र जीत सिंह मालविया के बीजेपी के शामिल होने की बात पर कहा कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं. किसी भी नेता के कुछ बोलने से कुछ नहीं होता. कांग्रेस का कार्यकर्ता छोटी से छोटी इकाई तक मजबूत है और फ्रंट पर आकर काम कर रहा है. कोई कार्यकर्ता किसी के साथ नहीं जा रहा है. दरअसल जन जागरण यात्रा के माध्यम से कांग्रेस वागड़ में मजबूती लाने के प्रयास में जुटी है. फिलहाल विधानसभा चुनाव के नतीजे देखे तो उसके अनुसार कांग्रेस मजबूत है लेकिन मालविया के बीजेपी में जाने से नुकसान होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रशासन ने भाषण देने से रोका! CM भजनलाल शर्मा ने निवाई की जनता से मांगी माफी, जानें पूरा मामला