BJP Attack On Rahul Gandhi: भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के साथ हुए अत्याचार की गूंज अभी भी चल रही है. बीजेपी ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के राहुल गांधी से सवाल किया है. बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा के कोटड़ी में हुए तंदूर कांड में पीड़िता के परिजनों को पुलिस द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि तंग आकर मृतका के अंतिम संस्कार के दौरान उसके पिता और दादा ने चिता पर कूदकर आत्मदाह का प्रयास किया. गहलोत सरकार अपराधियों को संबल और पीड़ितों को प्रताड़ना देने का काम कर रही है.


अल्का गुर्जर ने कहा कि एक नाबालिग से गैंगरेप कर उसके शव को भट्टी में डाल दिया गया. उसके बाद जब पीड़ित परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जाते हैं तो प्रशासन और सरकार इस कदर हैवान बन जाते हैं कि पुलिस दुष्कर्म पीड़िता की मार्कशीट और टीसी मांगती है. डॉ. अल्का गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से पूछना चाहती हूं कि उनकी पार्टी के युवराज बांसवाड़ा आ रहे हैं, क्या वे डूंगरपुर, सलूंबर, कोटड़ी और बीकानेर के खाजूवाला में दुष्कर्म पीड़िताओं के घर भी जाएंगे? गहलोत सरकार की ओर से कोटड़ी पीड़िता के परिवार को सिवाय प्रताड़ना के कोई आर्थिक सहायता मुहैया नहीं कराई गई ? 


बीजेपी ने दी आर्थिक मदद 


गुर्जर ने कहा कि भीलवाडा के जिला कलेक्टर कहते हैं कि समाज के सहयोग से हम मृतका के परिजनों को 40 लाख रुपए और संविदा नौकरी दिलाएंगे . जबकि बीजेपी की महिला सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मौके पर गया और पीड़ित परिवार को 11 लाख का चैक सौंपा.  इसके अलावा अभी तक बीजेपी द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से पीड़ित परिवार को 30 लाख रूपए से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. 


मुख्यमंत्री पर बोला हमला 


वहीं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत इतना गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं कि क्या महिलाओं के लिए हर घर पर पुलिस तैनात की जाए. पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा. पीड़ित परिवार ने खुद आरोपियों का पीछा कर उन्हे पकड़ा. इस घटना के बाद डूंगरपुर में एक बच्ची को रास्ते से किडनैप किया जाता है. जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने कार का पीछा कर आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा. सरकार  का कर्तव्य सुरक्षा देने का होता है, लेकिन जो राज सुरक्षा ही ना दे पाए उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.  


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: चुनावी राज्य राजस्थान में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, जनता ने साफ किया अपना रुख