Rahul Gandhi in Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ धाम में 9 अगस्त को रैली है. यह रैली कांग्रेस के लिए बेहद खास है. क्योंकि, भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार राहुल गांधी राजस्थान में किसी रैली को सम्बोधित करेंगे, जो पूरी तरह से चुनावी होगी. पार्टी को ध्यान में रखकर होगी. वहां पर सभी नेताओं को एक साथ एक जुट भी दिखना होगा. क्योंकि, यहीं से चुनावी शंखनाद की तैयारी है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.
दरअसल, इस समय कांग्रेस (Congress) आदिवासी वोटर्स को लेकर काफी उत्सुक है. क्योंकि, कांग्रेस को कर्नाटक में इनका बहुत साथ मिला है. मणिपुर की घटना को कांग्रेस सभी राज्यों में ले जा रही है. मानगढ़ धाम से कई राज्य जुड़ते हैं. उनमें से कुछ राज्यों में कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही है. इसलिए यहां की भूमिका और बढ़ जाती है. इसलिए राहुल गांधी की मानगढ़ धाम में यह रैली बेहद खास मानी जा रही है.
कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गाँधी मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इसलिए पार्टी की तैयारी है कि इन दो राज्यों में आदिवासी क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ किया जाय. राजस्थान में कुल 25 सीटें आदिवासी क्षेत्र के लिए सुरक्षित हैं. उन सीटों पर कांग्रेस की पूरी नजर गड़ी हुई हुई है. कांग्रेस की पूरी तैयारी है कि इन सीटों पर हम बेहतर कर पाए. इसके साथ ही मानगढ़ धाम से ही कांग्रेस कई जिलों में अपना प्रचार प्रसार और तेज करने जा रही है.
वर्षों से कुछ मांगें यहां पर हो रही है. जिसे लेकर यहां पर कांग्रेस तैयारी कर रही है. उन मांगों पर राहुल गाँधी सहमति दे सकते हैं. इसके साथ ही साथ कुछ घोषणाएं सरकार की वापसी के लिए भी हो सकती है.
इन जिलों में है कुछ ऐसी तैयारी
मानगढ़ धाम बांसवाड़ा में है, लेकिन यहां से छह जिले उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में यहां के प्रमुख और सम्मानित आदवासी नेताओं और सामजसेवियों का गांव-गांव जाकर सम्मान किये जाने की तैयारी है. उन्हें खास महसूस कराया जाए इसके लिए कांग्रेस सरकार ने कई तैयारी की है. ये सब काम राहुल गांधी के हाथ से शुरू कराये जाने की तैयारी है.
मानगढ़ धाम से राहुल गाँधी के सामने सरकार कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है. इसके लिए पार्टी और सरकार में मंथन चल रहा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चर्तुवेदी का कहना है कि राहुल गाँधी की यह यात्रा से हम लोग उत्साहित हैं.