Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण का विरोध राजस्थान के कोटा में भी हो रहा है. कोटा में बीजेपी युवा मोर्चा और किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज कराया. पहले तो अनोखी शादी रचाई गई, उसके बाद राहुल गांधी की 'सद्बुद्धि' के लिए यज्ञ किया गया. 


किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में मेंढक और मेंढकी का ब्याह रचाया गया. एक पोस्टर में मेंढक तो दूसरे में मेंढकी की तस्वीर पर माला पहनाई गई और उसके बाद 'राहुल गांधी देश से माफी मांगें' और 'राहुल गांधी की शादी हो' जैसी मनोकामनाओं के साथ यज्ञ में आहुति दी गई. 


राहुल गांधी से माफी की मांग
इतना ही नहीं, हवन कुंड में राहुल गांधी की तस्वीर भी डाली गई. राकेश नायक ने दावा करते हुए कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में भगवान शिव के अपमान और सभी हिंदुओ को हिंसक बताने वाले बयान से पूरे देश के हिंदुओं में आक्रोश व्याप्त है. साथ ही संविधान में किसी भी धर्म के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना कानूनी अपराध भी है. इसलिए संविधान का जयकारा लगाकर संसद के सदस्य की शपथ लेने वाले राहुल गांधी को भगवान शिव और हिन्दू धर्म  के अपमान वाले संविधान विरोधी बयान पर पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए."
  
राहुल गांधी की शादी के साथ बारिश की भी कामना
राकेश नायक ने कहा, "हाडौती संभाग में मेंढक-मेंढकी का ब्याह कराए जाने की परम्परा चली आ रही है. अच्छी बरसात हो और जिस किसी की भी शादी नहीं होती, तो इसका आयोजन किया जाता है ताकि खुशहाली आए. यही सोच के साथ यह आयोजन किया गया कि राहुल गांधी की शादी होगी तो वह संतुलित रहेंगे और अनर्गल बयानबाजी नहीं करेंगे. शादी के बाद उन्हें कोई समझाने वाली आ जाएगी और उनका दिमागी संतुलन ठीक रहेगा."