Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत राजस्थान में अनूठे तरीके से होगा. वीर प्रसवना भूमि पर राहुल के आगमन को लेकर सूबे में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. खास तौर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) तैयारियों में जुटा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और अन्य बड़े नेता लगातार बैठकें लेकर यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.


एनएसयूआई निकाल रही माटी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन से पहले एनएसयूआई पूरे प्रदेश में माटी यात्रा निकाल रही है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में यह यात्रा अजमेर पहुंची. यहां से ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह, पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और सुरसुरा तेजाजी मंदिर से मिट्टी एकत्रित की. इस मिट्टी से राहुल गांधी का तिलक करेंगे. इसके अलावा संगठन के कार्यकर्ता 33 जिलों में घूम रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर ऐतिहासिक, धार्मिक और वीरता की भूमि से मिट्टी जमा कर रहे हैं. यह मिट्टी गांधी का तिलक कर उन्हें देंगे.


राहुल कर रहे जनता को एकजुट
अभिषेक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी देश की आम जनता को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश करते हुए अलग-अलग राज्यों में पहुंच रहे हैं. जनता से मुलाकात कर रहे हैं. उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. उनका दुख-दर्द बांट रहे हैं. देश में बीजेपी शासित मोदी सरकार से जनता परेशान है. लोगों को कांग्रेस से उम्मीदें हैं. हजारों-लाखों की तादाद में लोग भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को समर्थन दे रहे हैं.


यात्रा दिसंबर में आएगी राजस्थान
कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी दिसंबर महीने में राजस्थान पहुंचेगी. माना जा रहा है कि 4 दिसंबर को हाड़ौती क्षेत्र के झालावाड़ जिले से यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. लगभग 20 दिनों तक यात्रा राजस्थान में रहेगी. राहुल गांधी की यात्रा के आगमन से प्रदेश में उत्साह का माहौल है.


7 जिलों की इन 18 विधानसभा से गुजरेगी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश के 7 जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इसमें झालावाड़ जिले का झालरापाटन, कोटा जिले का रामगंज मंडी, लाडपुरा, कोटा उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके बाद यह यात्रा बूंदी जिले के केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र से होते हुए टोंक जिले में प्रवेश करेगी. देवली और उनियारा विधानसभा क्षेत्र से होते हुए सवाई माधोपुर जिले में पहुंचेगी. वहां बामनवास और लालसोट विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए दौसा में प्रवेश करेगी. दौसा, लालसोट, सिकराय और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से होते हुए अलवर जिले में पहुंचेगी. अलवर ग्रामीण, अलवर रामगढ़, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से गुजरते हुए राजस्थान की सीमा से बाहर हरियाणा राज्य में प्रवेश करेगी.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चूरू में तेजी से गिर रहा पारा, जानिए- जयपुर सहित अन्य जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम