Rajasthan: अचानक जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे राहुल गांधी, छात्रा की स्कूटी पर बैठकर पहुंचे सभा स्थल
Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के जयपुर शहर का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और यहां के महारानी कॉलेज का भी दौरा किया.
Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जयपुर के महारानी कॉलेज (Maharani College) जाना बेहद चर्चा में है. महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल निमाली सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के महारानी कॉलेज में आने का कोई कार्यक्रम पहले से तय नहीं था और न ही कोई जानकारी मिली थी. आज सुबह एक घंटे पहले राहुल गांधी के आने की जानकारी मिली थी. उस समय कॉलेज में स्कूटी वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. राहुल गांधी ने उस दौरान कई लड़कियों से बात भी की है. उसके बाद वितरित की गई स्कूटी में से एक पर बैठकर राहुल गांधी सभा स्थल पर गए .
राहुल गांधी ने कॉलेज में वितरित हुई करीब 15 स्कूटी में से एक को बैठने के लिए चुना. इसके बाद स्नातक की अंतिम वर्ष की छात्रा मीमांसा ने स्कूटी चलाया. कॉलेज से सभा स्थल तक मीमांसा ने स्कूटी चलाई . जानकारी के अनुसार मीमांसा को भी यह बात पता नहीं थी कि उनकी स्कूटी पर राहुल गांधी बैठकर सभा स्थल जाएंगे. राहुल गांधी ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''मीमांसा उपाध्याय जैसी महिलाओं को सशक्त करना है, और वे हमारे देश को सुनहरे भविष्य की तरफ ले जाएंगी.''
राहुल के दौरे का यह है संदेश
बिना किसी सूचना के राहुल कॉलेज पहुंच गए. लड़कियों को स्कूटी वितरित की जा रही थी. उस कार्यक्रम में राहुल ने जाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है. इसके बाद राहुल गांधी ने कई महिला सिपाहियों के साथ फोटो भी खिचाई. इतना ही नहीं सभा स्थल पर मंच से बोलने के लिए सीकर की जिला अध्यक्ष को मौका दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती ही नहीं है बल्कि करके दिखाती है. कांग्रेस महिलाओं को सबसे आगे रखती है.
महारानी में वर्षों बाद बड़े नेता की एंट्री
जानकारी के अनुसार महारानी कऑलेज में वर्ष 2014 के बाद कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचा है. इस कॉलेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बहुत वर्ष पहले पहुंचे थे.
य़े भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: राघव-परिणीति की वेडिंग वेन्यू से मेहमान शेयर कर रहे फोटो, इस थीम पर होगा संगीत