Raika Samaj Protest In Jodhpur: राईका समाज आज जोधपुर में प्रशासन की लापरवाही से अपने नाम की कोई पहचान को वापस कायम करने के लिए सड़कों पर उतर आये. रायका समाज का आरोप है कि राईकाबाग रेलवे स्टेशन जो की राईका समाज के आसुराम राईका के कारण नाम मिला था, लेकिन वर्तमान सरकार ने राईका बाग रेलवे स्टेशन का नाम राई का बाग कर दिया है. 


राईका समाज का आरोप हैं कि राईका शब्द को खंडित करते हुए. राई का बाग किया गया है. आज राईका समाज के सैकड़ो लोग विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतरे.


राईका समाज के लोग सैकड़ों की तादाद में एयरसेल मेडिकल कॉलेज के पास स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति के पास इकट्ठा होकर रैली निकाल कर आमजन वह सरकार तक अपनी पीड़ा पहुंचाने के लिए निकले रैली के दौरान रायका समाज ने साफ कर दिया है कि समय रहते सरकार नहीं चेती तो वह अहिंसा का मार्ग भी त्यागने को मजबूर हो सकते हैं 


पिछले दो सालों से आंदोलन रथ राईका समाज के लोग
राईका बाग रेलवे स्टेशन उसका नाम बदलने के बाद से ही करीब 2 साल से राईका समाज आंदोलन रथ है. लेकिन ना तो जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार इस समाज की कोई सुनवाई कर रही है.


समाज के रिड़मल राईका इतिहास संस्कृति संरक्षण संस्था के सचिव सुखराम, कपूराराम व लालसिंह राईका ने बताया कि अब समाज पत्र व्यवहार करने की बजाय आंदोलन की राह अपनाएगा जिससे की गूंगी बहरी सरकार इतिहास के साथ हो रहे इस खिलवाड़ पर जाकर अपनी गलती को सुधार करेगी.
 
आसुराम राईका को सम्मानित किया गया था
राईका समाज के नेताओं ने कहा कि राजकालीन व्यवस्था के दौरान आसुराम राइका की सेवा भावना के कारण उनका उच्च जमीन देकर सम्मानित किया था, बाद में उच्च स्थान जसवंत सिंह की रानी में जमीन पसंद आने पर आसुराम राय का से जमीन ली और उस पर बने बाग का नाम राय का बैग रखा वर्षों से चल रही परंपरा को कुछ साल पहले न जाने किसके सहारे पर या मानव भूल से राय का बाग रेलवे स्टेशन जंक्शन की बजाय राय का बाग स्टेशन कर दिया गया. 


समाज के लोगों का कहना है कि जबकि रेलवे टिकट और रेलवे की ऑनलाइन पर अभी भी राय का बैग जंक्शन लिखा गया है, राईका बाग को राय का बैग बनाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश से हजारों राय का समाज बंधुओं ने आज अपने परंपरागत वेशभूषा में शामिल होकर अपना प्रदर्शन इस रैली के द्वारा करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा के चट्टानेश्वर पिकनिक स्पॉट पर नदी में डूबा युवक, मछली पकड़ने गए थे तीन दोस्त