Rajasthan News: राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने इस बार प्रदेश को जमकर सौगातें दी है. रेलमंत्री ने राजस्थान को 9532 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. रेल बजट (Rail Budget 2023) पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सभी जोनल रेलवे को स्टेट वाइज आवंटन खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण बताया. राजस्थान को मिले बजट से प्रदेश में नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी.
रेल मंत्री वैष्णव ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 1275 स्टेशन विकसित करने की कार्ययोजना बनाई है. इनमें से 48 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य शुरू कर दिया है. अब तक हर साल 4500 किलोमीटर नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन और दोहरीकरण का काम कर रहे थे, जिसे बढ़ाकर अब 7000 किलोमीटर प्रतिवर्ष किया जाएगा. अधिकांश स्थानों पर रेल लाइनों के दोनों तरफ गांव और शहर होते हैं. उन्हें जोड़ने के लिए फ्लाईओवर, फुटओवर ब्रिज, सब-वे का निर्माण करवाया जाएगा.
रेल मंत्री ने आगे बताया कि, इस साल करीब 1000 निर्माण का लक्ष्य तय किया है, ताकि आमजन और राहगीरों को आवागमन में आसानी रहे. उन्होंने बताया कि नए निर्माण की डिजाइन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बारिश के दिनों में जलभराव न हो. अभी जलभराव के कारण बारिश के दिनों में राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं.
इन कार्यों में खर्च होगी बजट राशि
राजस्थान को मिले रेल बजट को विभिन्न कार्यों में खर्च किया जाएगा. 2014 करोड़ रुपए की लागत से नई लाइनों का निर्माण करवाएंगे. 1521.30 करोड़ रुपए की लागत से दोहरीकरण और तिहरीकरण कार्य करवाया जाएगा. ट्रैफिक फेसिलिटिस पर 114.71 करोड़ रुपए, लेवल क्रॉसिंग के रोड सेफ्टी वर्क में 18.74 करोड़ रुपए, आरयूबी और आरओबी के रोड सेफ्टी वर्क पर 574.03 करोड़ रुपए, ट्रैक रिन्यूवल कार्य पर 1090 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 207.10 करोड़ रुपए की लागत से सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्क, 100 करोड़ रुपए से ब्रिज वर्क व टनल वर्क, 106.07 करोड़ रुपए से इलेक्ट्रिकल वर्क करवाया जाएगा. कस्टमर एमेनिटीस पर 250.10 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 2878.25 करोड़ अन्य योजनाओं में खर्च करना तय किया है.