Jaipur Trains News: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास काम के चलते ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, सफर से पहले देखें लिस्ट
Jaipur Trains Cancelled: पुनर्विकास कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3/4 और 4/5 पर गर्डर लोचिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. चार रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है.
Jaipur News: जयपुर रेलवे स्टेशन के कुछ प्लेटफार्मों पर पुनर्विकास कार्य शुरू होने की वजह से कई ट्रेनों को कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर तीन/चार और चार/पांच पर गर्डर लोचिंग काम की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 12955 मुंबई सेट्रल-जयपुर रेलसेवा 20 दिसंबर को मुंबई सेट्रल से प्रस्थान करेगी, लेकिन यह रेलसेवा दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी यानी यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेट्रल रेलसेवा 21 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी यानी यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर 21 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, लेकिन यह रेलसेवा कनकपुरा तक ही संचालित होगी यानी यह रेलसेवा कनकपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी 21 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर कनकपुरा से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी. फिलाहल कुछ रेल सेवाओं को जोड़ा जा सकता है.
ये ट्रेनें रहेंगी री-शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 दिसंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ 20 दिसंबर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर 20 दिसंबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी.