Rajasthan News: पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम रेल मंडल पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए तकनीकी काम किया जा रहा है. इस काम के कारण इस खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी. इसमें कुल आठ ट्रेन हैं, जो प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि तकनीकी कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 

 

इन ट्रेनों का बदला रूट


  • गाड़ी संख्या 22902, उदयपुर-बांद्र टर्मिनस एक्सप्रेस रेल सेवा जो 20, 22 और 24 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग चित्तौड़गढ़-रतलाम- वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया उदयपुर-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 22901, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 19, 21 और 23 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर से होकर संचालित होगी.


जानकारी के अनुसार मार्ग परिवर्तन के कारण दोनों ट्रेन इस समय में राणा प्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम और दाहोद स्टेशनों पर नहीं जाएंगी.


  • गाड़ी संख्या 19667, उदयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेल सेवा जो 18 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग चित्तौड़गढ़-रतलाम-वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 19668, मैसूर-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 21 दिसंबर को मैसूर से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मनगर होकर संचालित होगी.


मार्ग परिवर्तन के कारण दोनों ट्रेन इस समय में चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और रतलाम स्टेशनों पर नहीं जाएंगी.


  • गाड़ी संख्या 12996, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेल सेवा जो 19, 21 और 23 दिसंबर को अजमेर से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग चित्तौड़गढ़-रतलाम-वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद- वडोदरा होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 12995, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 20, 22 और 24 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी.


मार्ग परिवर्तन के कारण दोनों ट्रेन इस समय में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद और गोदरा स्टेशनों पर नहीं जाएंगी.


  • गाड़ी संख्या 82654, जयपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 23 दिसंबर को जयपुर से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग चित्तौड़गढ़-रतलाम-वडोदरा के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 82653, यशवंतपुर -जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21 दिसंबर को यशवंतपुर से रवाना होगी. वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौड़गढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी.


मार्ग परिवर्तन के कारण दोनों ट्रेन इस समय में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और रतलाम स्टेशनों पर नहीं जाएगी.