Rajasthan News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आए थे. यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं देखीं और लोको कारखाने का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे कर्मचारियों से बातचीत भी की. इस दौरान रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की. रेलवे कर्मचारी यूनियनों सहित विभिन्न संगठनों ने इस मांग को लेकर ज्ञापन भी दिए. कर्मचारियों के एक स्वर में मांग करने पर रेल मंत्री ने उन्हें टोकते हुए कहा कि पहले काम करो. वहीं इसके बाद वह सरकार की योजनाएं गिनाने लगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (UPRMS), ऑल इंडिया राजेश पायलट विकास मंच, एनडब्लूआरईडब्लू ने रेल मंत्री को बताया कि 4800 ग्रेड पे से 5400 ग्रेड पे में पदोन्नति के लिए न्यूनतम रेजीडेंसी पीरियड चार साल है. इसमें सुधार किया जाना चाहिए. संघ ने रेलवे में रिक्त पदों को भरने, ट्रैकमैन और ओटी सहायकों को लेवल 6 का वेतनमान लागू करने, पास सुविधा में सुधार करने, रेल आवासों का रखरखाव करने के लिए फण्ड आवंटित करने सहित कई मांग की. कैरिज कारखाने के सामने आरओबी या आरयूबी का निर्माण किए जाने की मांग भी की.
अजमेर विधायक ने की यह मांग
रेल मंत्री के आगमन पर शहर के दोनों बीजेपी विधायकों ने भी अपनी मांग रखी. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर पुष्कर-मेड़ता लाइन बिछाने, अजमेर- बीकानेर के लिए सीधी ट्रेन चलाने सहित रेल सुविधाओं में विस्तार किए जाने की मांग की. वहीं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने भी रेल मंत्री से पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने, रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की तकनीकी बाधाएं दूर कराने, पाल बीसला की ओर से बनाए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग की लागत का 50 प्रतिशत रेलवे की ओर से वहन करने, आदर्श नगर रेलवे स्टेशन को जयपुर के गांधीनगर स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की मांग की. साथ ही गाड़ी संख्या 19609/10 उदयपुर-ऋषिकेश को प्रतिदिन चलाने, अजमेर से जयपुर और ब्यावर से जयपुर के बीच एक नई डीएमयू सवारी गाड़ी शुरू करने की मांग भी की.