Rail Minister Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर में दौरे पर है. इस दौरान रेलवे के काम को गति देने के साथ ही नई परियोजनों पर काम करने की सहमति बनी है. इसके साथ हो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बीजेपी कार्यालय में मुलाकात भी की है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक विजन बनाकर अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 में लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम चल रहा है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए 9500 करोड़ का रेलवे बजट पास किया था. इसी के तहत प्रदेश के 83 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास बनाने का काम चल रहा है. जिसमें से करीब 25-30 रेलवे स्टेशनों का काम पूरा कर लिया गया है. विधानसभा चुनाव के बाद अश्वनी वैष्णव की जयपुर दौरे की चर्चा तेज है. 


सांगानेर कैसे आया 'अमृत भारत स्टेशन' में 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर रेलवे स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन' योजना में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद सांगानेर रेलवे स्टेशन को इस योजना में शामिल कर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्य सचिव के निर्देशन में रेलवे की रिव्यू कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी रखा है. यह कमेटी प्रदेश में रेलवे प्रोजक्ट में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गई है. निरीक्षण के दौरान रिंग रेल पर चर्चा हुई है.


रेल मंत्री अश्विनी करने वैष्णव ने कहा कि आज राजस्थान में एक साल में 400 किलोमीटर नई रेलवे लाईन बिछाने का काम चल रहा है. जिसमें प्रतिदिन 15 किलोमीटर रेलवे लाईन बिछाई जा रही है. ऐसे में राजस्थान में 'अमृत स्टेशन योजना' के सभी प्रोजेक्ट तय समय में पूरे किये जाएंगे. 


इन लोगों ने की मुलाकात 


मेयर सौम्या गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा, भाजपा मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत ने मुलाकात की है. 


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मंथन से निकलेगा राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव जीतने का 'अमृत', महेश जोशी बोले- पूरी तैयारी है