Ashwini Vaishnaw Ajmer Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक बार फिर यात्रियों को चौंका दिया. वे अचानक ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे सवाल-जवाब करने लगे. चलती ट्रेन में रेल मंत्री को अपने बीच देखकर कई यात्री दंग रह गए. रेल मंत्री के यात्रियों से सवाल पूछने पर रेलवे स्टाफ सकपका गया. रेल मंत्री ने सफर के दौरान यात्रियों से सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया. मंत्री के पूछने पर यात्रियों ने भी खुलकर जवाब दिए.


दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से अजमेर शताब्दी ट्रेन में सवार होकर जयपुर के लिए प्रस्थान किया. सफर के दौरान चलती ट्रेन में अचानक यात्रियों के कोच में पहुंच गए. रेल मंत्री के अधिकारियों के साथ अचानक आने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री चौंक गए. रेल मंत्री ने यात्रियों के करीब जाकर अपना परिचय दिया. वे बोले ‘मैं अश्विनी वैष्णव हूं, रेल मंत्री. ट्रेन में सफर करके कैसा लग रहा है?, ट्रेन और स्टेशन में साफ-सफाई रहती है? आज तो आपको अच्छा लग रहा होगा लेकिन क्या सामान्य दिनों में भी सब ऐसे ही रहता है? स्टाफ का व्यवहार कैसा रहता है?’



स्टाफ के लिए करवाएं व्यवस्था
ट्रेन में सफर और निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने देखा कि शताब्दी ट्रेन में स्टाफ के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. कई घंटों तक स्टाफ खड़ा रहता है. इसे देखकर वैष्णव हैरान हुए. उन्होंने स्टाफ की समस्याओं को गंभीरता से लिया. जनरल मैनेजर को निर्देश दिए कि ट्रेन में स्टाफ के बैठने और विश्राम की व्यवस्था करवाएं.






रेलमंत्री ने किया स्टेशन का निरीक्षण
रेल मंत्री वैष्णव शताब्दी ट्रेन से जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद रेल मंत्री जयपुर जंक्शन स्थित कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो पहुंचे. वंदेभारत ट्रेन के रखरखाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अगले महीने के पहले सप्ताह में वंदेभारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच दौड़ने लगेगी. शुक्रवार को इसका पहला रैक जयपुर पहुंच जाएगा. ट्रेनिंग के लिए तकनीकी स्टाफ को चेन्नई भेजा है. रेलमंत्री ने दिल्ली लौटते वक्त खातीपुरा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: आरटीएच बिल के विरोध में कोटा में चिकित्सा सेवाएं बंद, डॉक्टरों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ