(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यात्री ध्यान दें! रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द, कइयों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancel: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में आरयूबी निर्माण कार्य के चलते अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है, जबकि कई ट्रेन आंशिक रूप से रद्द हुई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के बीकानेर मंडल (Bikaner Division) में चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के बीच स्थित जुहारपुर-मोलीसर स्टेशन के बीच रोड अंडर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा हैं. यहां आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04832 चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 8 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14897 बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस 8 सितंबर को बीकानेर के स्थान पर चूरू से संचालित होगी. इसका मतलब है कि यह ट्रेन बीकानेर-चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा रंगिया मंडल पर बरपेटा रोड-सरभोग स्टेशनों पर दोहरीकरण काम के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम का किया जा रहा है. इस वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
इन ट्रेनों का बदला रूट
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी रेलसेवा 2 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, लेकिन यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यूबंगाईगांव-गोवालपारा-कामाख्या होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-बाड़मेर रेलसेवा 31 अगस्त को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी, लेकिन यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोवालपारा-न्यूबंगाईगांव होकर संचालित होगी. वहीं रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
इन ट्रेनों में जुड़े अस्थाई कोच
- गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार-रेवाडी-मदार ट्रेन में एक से 30 सितंबर तक एक जनरल डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19620/19619 रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी ट्रेन में एक से 30 सितंबर तक एक जनरल डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 09632/09631 रेवाडी-हिसार-रेवाडी ट्रेन में एक सितंबर से 30 सितंबर तक एक जनरल डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में कांग्रेस MLA रफीक खान पर हमला, विधायक बोले- 'उसने मेरा गला दबाने की कोशिश...'