Bharatpur Rain: मानसून की विदाई के बाद की बरसात ने बिगाड़ी शहर की सूरत, अगले 2 दिन के लिए भी अलर्ट जारी
मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद की बरसात ने भरतपुर (Bharatpur) में लोगों की जिंदगी को पानी पानी कर दिया है. शहर में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. चारों तरफ कॉलोनियों में पानी नजर आ रहा है.
Bharatpur News: मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद की बरसात (Rain) ने भरतपुर (Bharatpur) में लोगों की जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. शहर में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. चारों तरफ कॉलोनियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. भरतपुर में वीआईपी इलाके भी पानी से सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक निवास, संभागीय आयुक्त कार्यालय और कलेक्ट्रोट में बरसात का पानी भर गया है. कॉलोनियों में लोगों को घरों से पानी खुद निकालना पड़ रहा है. निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग बाल्टी, डिब्बे से घरों का पानी निकलते नजर आ रहे हैं.
आसमान से बरस रही आफत की बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन भी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलेगी. 48 घंटों के लिए बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. आसमान से बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है. पानी में बाइक बंद होने से यात्रियों को पैदल वाहन खींचते हुए देखा गया है. राजस्थान (Rajasthan) के 16 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. रात को हुई बरसात के कारण शहर पानी पानी हो गया. लगातार हो रही बारिश से किसानों को भी नुकसान पहुंचा है.
Bundi News: घर सूना छोड़कर जाने पर पुलिस को देनी होगी सूचना, चोरी रोकने के लिए तैयार हुआ ये खास प्लान
खरीफ की फसल ज्वार, बाजरा में लगा पानी
खरीफ की फसल (Kharif Crops) ज्वार, बाजरा में पानी लग गया है. कटाई के बाद कई किसानों की फसल अभी भी खेतों में पड़ी है. विदाई लेते मानसून की पूर्वी राजस्थान में दो दिनों से बारिश हो रही है. जानकारों का कहना है कि बारिश रबी की फसल (Rabi Crop) चना, गेहूं के लिए फायदेमंद है. लेकिन किसान सरसों की फसल लेट होने से चिंतित हैं. जलभराव से किसान खेतों में सरसों की बुवाई नहीं कर पायेंगे और फसल के लेट होने से नुकसान की आशंका है.
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का कैसा रहस्य? कभी एक साथ नहीं बैठ पाए 200 विधायक