Rajasthan Weather Report: बदले मौसम के साथ शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार दिन में डबोक में सबसे अधिक 67.8 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी, कोटा में 9.4 मिमी, बूंदी में 7.0 मिमी, अंता में 5.5 मिमी, अजमेर में 2.3 मिमी और सिरोही में 2.0 मिमी बारिश हुई. राजधानी जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे और अनेक इलाकों में बूंदाबांदी हुई. बदले मौसम से राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान सात डिग्री गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 21 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 


बीते चौबीस घंटे में क्या रहा मौसम का हाल 


बीते चौबीस घंटे में राज्य के विशेषकर उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बरसात झाड़ोल उदयपुर में 28 मिलीमीटर दर्ज हुई है. विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तथा पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है. 


ये भी पढ़ें :-


राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल, तीन दिग्गज मंत्रियों ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा है?


Covid Booster Dose: सीएम गहलोत ने कहा- कोरोना बूस्टर डोज की जरूरत के संबंध में जल्द फैसला करे केंद्र सरकार