एक्सप्लोरर

रायसेन के DM अरविंद दुबे ने जामगढ़ की जामवंत गुफा का किया दौरा, बताया यहां का इतिहास

Raisen News: रायसेन के DM अरविंद दुबे ने जामगढ़ की जामवंत गुफा का दौरा किया, जहां श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच स्यमंतक मणि के लिए लड़ाई हुई थी. Dm ने मंदिर और प्राचीन मूर्तियों का भी निरीक्षण किया.

Rajasthan News: जिला मुख्यालय रायसेन से करीब 120 किलोमीटर दूर बरेली अनुविभाग के ग्राम जामगढ के निकट जामवंत गुफा पर जमीन की सतह से करीब 1500 मीटर की पेड़ों और बेतरतीब पत्थरों के बीच चढ़कर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे पहुंचे. एसडीएम संतोष मुदगल सहित कई विभागों के अधिकारी भी उनके साथ रहे.

धर्मग्रंथों के अनुसार यह वह स्थान है, जहां श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच स्यमंतक मणि के लिए 27 दिन तक युद्ध हुआ था. कलेक्टर दुबे ग्राम भगदेई भी पहुंचे. यहां उन्होने हजारों साल पुराने खजुराहो शैली के मंदिर और यहां बिखरी प्राचीन मूर्तियों और अनमोल धरोहरों का अवलोकन किया. उन्होने यहां पुरातत्व और पर्यटन की दृष्टि से संभावनाओं को तलाशा और शासकीय स्तर पर भव्य आयोजन के लिए इस स्थान को मनोरम और उपयुक्त बताया. यह पहला अवसर था जब कोई कलेक्टर जामवंत की गुफा तक पहुंचे हों.

गुफा पर कलेक्टर अरविंद दुबे का एक अलग ही रूप देखने को मिला. उनके इतिहास और धर्मग्रंथों के अध्येता स्वरूप से अधिकारी और ग्रामीण आश्चर्य में थे. कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि मध्य प्रदेश की पावन धरा का भगवान श्री कृष्ण का अत्यंत निकट का संबंध रहा है. एक ओर जहां उन्होंने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की, वहीं महायोद्धा जामवंत (Jamvant) से युद्ध भी श्रीकृष्ण ने विंध्याचल पर्वत माला और मां नर्मदा के पवित्र अंचल जामगढ में लडा है.


रायसेन के DM अरविंद दुबे ने जामगढ़ की जामवंत गुफा का किया दौरा, बताया यहां का इतिहास

कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि अत्यंत बलशाली और बुद्धिमान जामवंत को स्थानीय भाषा में रिक्षराज कहा जाता है. जामवंत वानर राज सुग्रीव के साथ श्रीराम की सेना का हिस्सा रहे. जामवंत यह जानते थे कि हनुमान जी कौन हैं और कितने सक्षम हैं. जामवंत स्वयं भी दीर्घायु थे, जो सतयुग-त्रेता और द्वापर तीन महा युगों तक जीवित रहे. द्वापर में उन्होंने श्रीकृष्ण से वर्तमान मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के प्रसिद्ध पौराणिक और पुरातात्विक स्थल जामगढ में युद्ध लडा था.

रायसेन कलेक्टर ने बताया यह बात
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण और श्री देवी महापुराण में स्यमंतक मणि के लिए श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच युद्ध का उल्लेख है. वाल्मीकि रामायण में जामवंत के बल-बुद्धि और पुरुषार्थ का विस्तार से उल्लेख है. उसी तरह श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने वाले धर्म-ग्रंथ ‘प्रेम सागर’ में भी जामवंत जी का प्रसंग है. जामवंत को जामवंत, जामुवन (Jambavan), जामवंत, जाम्बवान, सम्बुवन आदि नामों से भी जाना गया.

युग विभाजन की दृष्टि से रामायण काल त्रेता युग में आया, तब तक जामवंत वृद्ध हो चुके थे. उनमें इतना सामर्थ्य नहीं बचा था, जितना युवावस्था में था. यह बात उन्होंने स्वयं कही. जब लाखों वानर-भालू मां सीता की खोज में विभिन्न दिशाओं में भेजे गए, तब दक्षिण दिशा वाले दल में जामवंत भी हनुमान, अंगद, नल व नील के साथ थे. जहां जामवंत ने ही हनुमान जी को उनकी शक्ति-सामर्थ्य की याद दिलाई. युद्ध में रावण के अनेकों राक्षस भी मारे.

कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि त्रेता युग के रामायण काल में श्री राम की विजय गाथा से हम परिचित ही हैं. उसके बाद अगले युग यानि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए. तब स्यमंतक मणि को लेकर जामवंत की श्रीकृष्ण से ठन गई. दोनों में 27 दिन तक जामगढ की जामवंत गुफा ( Jamvant Cave In Jamgarh) में युद्ध चलता रहा. जामवंत अपने जीवन में केवल कृष्ण से ही हारे, तब उन्‍हें भरोसा हुआ कि वह भगवान (राम) हैं. उसके बाद जामवंत ने अपनी पुत्री जामवंती का श्रीकृष्ण से विवाह कराया. इस तरह इस क्षेत्र को भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल बनाने का सौभाग्य जामवंत जी ने दिया.

कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि जामवंत जी प्रभु श्री राम के परम भक्त थे और उनके हृदय में श्री राम के लिए अपार स्नेह था लेकिन द्वापर युग के दौरान जामवंत जी से एक भारी भूल हो गई और अनजाने में वह प्रभु श्री राम के ही रूप श्री कृष्ण से युद्ध कर बैठे. शास्त्रों में वर्णित चित्रण के अनुसार, जामवंत जी अपार बल के स्वामी थे. रावण और श्री राम के युद्ध के दौरान जामवंत जी अकेले ही 100 योद्धाओं को परास्त कर दिया करते थे. जब युद्ध समाप्त हुआ तो जामवंत जी ने अहंकार के अधीन होकर प्रभु श्री राम के सामने अपने बल का बखान करना शुरू कर दिया. प्रभु श्री राम उनके मन में पनप रहे घमंड को फौरन भांप गए और उनके इसी घमंड को दूर करने के लिए श्री राम ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि वह द्वापरयुग में श्री कृष्ण अवतार लेकर आयेंगे और उनसे युद्ध करेंगे.

भगवान ने निभाया वचन
उन्होंने बताया कि अपने वचन अनुसार श्री राम द्वापर युग में जामवंत से मिले और उन्होंने उनसे युद्ध भी किया. हुआ यूं कि श्री कृष्ण पर स्यमंतक मणि की चोरी का आरोप लगा था जिसके बाद खुद को निर्दोष साबित करने के लिए श्री कृष्ण नर्मदा और विंध्याचल पर्वतमाला के बीच एक गुफा में पहुंचे जहां जामवंत जी अपनी पुत्री के साथ रहते थे. जामवंत जी के पास वह मणि थी जिसे श्री कृष्ण खोज रहे थे. श्री कृष्ण को अपने निवास स्थल पर आता देख जामवंत जी आग बबूला हो गए और उन्होंने श्री कृष्ण से युद्ध आरंभ कर दिया. जब जामवंत जी को इस बात का आभास हुआ कि वह जिससे युद्ध कर रहे हैं वो कोई साधारण मनुष्य नहीं तो उन्होंने युद्ध पर विराम लगाते हुए श्री कृष्ण से अपने असल रूप में आने को कहा जिसके बाद श्री कृष्ण ने उन्हें अपने राम अवतार में दर्शन दिए. अपने प्रभु श्री राम को देख जामवंत जी अत्यंत भावुक हो उठे.

श्री कृष्ण का हुआ जामवंती से विवाह
अरविंद दुबे ने बताया कि अपनी भूल की क्षमा याचना करते हुए जामवंत जी ने श्री कृष्ण के समक्ष अपनी पुत्री जामवंती से विवाह का प्रस्ताव रखा जिसके बाद श्री कृष्ण ने जामवंती जी को अपनी पत्नी स्वीकार किया. इस तरह जामवंत जी ने क्षमा भी मांग ली, अपनी पुत्री का श्री कृष्ण से विवाह भी कर दिया और श्री कृष्ण को मणि भी लौटा दी.

ये भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, राजस्थान में इस दिन से शुरू हो जाएगी शीतलहर, अलर्ट जारी

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

हिंदुओं पर अत्याचार, क्या एक्शन लेगा बांग्लादेश? भारत लौटे विदेश सचिव ने बताए पड़ोसी देश के मंसूबे
हिंदुओं पर अत्याचार, क्या एक्शन लेगा बांग्लादेश? भारत लौटे विदेश सचिव ने बताए पड़ोसी देश के मंसूबे
'बिहार में सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम मुस्लिम होगा', कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम का दावा
'बिहार में सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम मुस्लिम होगा', कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम का दावा
Aaliyah Kashyap Wedding Reception: गोल्ड प्लेटेड ड्रेस में मॉडर्न ब्राइड बनीं आलिया, साड़ी में छाईं सुहाना खान, देखें तस्वीरें
आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में सजी सितारों की महफिल, सुहाना-शोभिता भी पहुंचे
Jungle Camps India IPO GMP: पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान
पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

विस्तार से देखिए बड़ी खबरेंPM मोदी ने की रणबीर-सैफ अली खान से बात, आलिया-रिद्धिमा-भरत साहनी भी दिखे साथ'सिस्टम'...ससुराल और सुसाइड , इंजीनियर अतुल का आखिरी वीडियोसिस्टम ने ली अतुल सुभाष की जान या पत्नी की प्रताड़ना से की आत्महत्या?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
हिंदुओं पर अत्याचार, क्या एक्शन लेगा बांग्लादेश? भारत लौटे विदेश सचिव ने बताए पड़ोसी देश के मंसूबे
हिंदुओं पर अत्याचार, क्या एक्शन लेगा बांग्लादेश? भारत लौटे विदेश सचिव ने बताए पड़ोसी देश के मंसूबे
'बिहार में सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम मुस्लिम होगा', कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम का दावा
'बिहार में सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम मुस्लिम होगा', कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम का दावा
Aaliyah Kashyap Wedding Reception: गोल्ड प्लेटेड ड्रेस में मॉडर्न ब्राइड बनीं आलिया, साड़ी में छाईं सुहाना खान, देखें तस्वीरें
आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में सजी सितारों की महफिल, सुहाना-शोभिता भी पहुंचे
Jungle Camps India IPO GMP: पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान
पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान
Watch: आपस में ही भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
आपस में ही भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
Vastu Tips: तलवार घर में रख सकते हैं क्या ?
तलवार घर में रख सकते हैं क्या ?
किडनैपिंग के बाद सदमे में हैं सुनील पाल, मेरठ पुलिस को वाइफ सरिता पाल ने सुनाई पूरी दास्तान
किडनैपिंग के बाद सदमे में हैं सुनील पाल, वाइफ सरिता पाल ने सुनाई पूरी दास्तान
दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, केवल इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, केवल इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
Embed widget