Rajasthan Government Job: नया साल 2023 (New Year 2023) राजस्थान में बेरोजगारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. इस साल भर्तियों की भरमार रहेगी. पूरे साल में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इन परीक्षाओं के जरिए प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी.


60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
इस साल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 12 बड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अगले 2 महीने में 4 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 8 परीक्षाओं की संभावित तारीख का एलान कर दिया है. परीक्षाओं का दौर जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. इन परीक्षाओं के जरिए 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. 


थर्ड ग्रेड टीचर के 48 हजार पद
शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर के 48 हजार पद इस साल भरेंगे. उम्मीद है कि बेरोजगारों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार आगामी बजट में भी नई नौकरियों की सौगात देगी.


RPSC करेगा इन 8 परीक्षाओं का आयोजन
राजस्थान लोक सेवा आयोग 8 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इनमें-


1. प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए परीक्षा 28 जनवरी, 
2. संस्कृत शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 29 जनवरी व 1 फरवरी, 
3. हॉस्पिटल केयर टेकर 10 फरवरी, 
4. ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट 19 मार्च, 
5. सीनियर पीटीआई 30 अप्रेल, 
6. ईओ 14 मई, 
7. असिस्टेंट टाउन प्लानर 16 जून, 
8. फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा जून 2023 में आयोजित होना प्रस्तावित है. 


इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है.


कर्मचारी चयन बोर्ड की ये 4 बड़ी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस साल चार बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 
1. सीईटी स्नातक लेवल परीक्षा 6, 7, 8, व 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी. 
2. सीईटी बारहवीं लेवल 4, 5 व 11 फरवरी, 
3. अध्यापक परीक्षा 25 से 28 फरवरी 
4. सीएचओ परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी.


तारीखों का एलान होते ही कोचिंग शुरू
भर्ती परीक्षाओं की तारीख का एलान होते ही बेरोजगार युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. आवेदक अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. कोचिंग सिटी कोटा, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं व अन्य जिलों के कोचिंग सेंटर अभ्यर्थियों से गुलजार दिखाई दे रहे हैं. हजारों युवा इन कोचिंग सेंटर्स में अध्ययन कर अव्वल आने की रणनीति बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan MLA Resignation: विधायकों के इस्तीफे मामले में विधानसभा अध्यक्ष को 10 दिन का अल्टीमेटम, हाई कोर्ट ने दिया ये निर्देश