Rajashan News: राजस्थान के जालौर में भीषण हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक कार सड़क पर खड़े हुए ट्रेलर में जा घुसी. ये हादसा इतना भयंकर था कि पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. 


पांच लोगों की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक ट्रेलर का टायर फट जाने से ट्रेलर सड़क पर ही खड़ा था. वहीं देर रात तखतगढ़ से आहोर की तरफ आ रही कार ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा आहोर के सेदरिया प्याऊ के पास हुआ. 


मौक पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर निशांत जैन और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक ये हादसा देर रात हुआ, जब एक कार तखतगढ़ से आ रही थी और सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी. उन्होंने बताया कि बाद पांचों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.  
 
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में 6 साल की 36.5 फीसदी बच्चियों ने नहीं देखा स्कूल, रिपोर्ट में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा


Rajasthan Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 97 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 858 हुए