Rajashan News: राजस्व विभाग में एक ही तरह के दो कामों में अफसरों के अलग-अलग रवैया के कारण झुंझुनूं जिले के मेणास निवासी बीएसएफ हवलदार थकहार के कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गया. हवलदार ढाई साल ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं अब परेशान होकर हवलदार ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने धरना देने की चेतावनी दी है.
'बेवजह रोकी फाइल'
दरअसल मैणास गांव के बीएसएफ के हवलदार रामनाथ कुमावत का आरोप है कि बिना सुविधा शुल्क अफसर काम ही नहीं कर रहे उसकी फाइल पर अनावश्यक आपत्ति लगाकर अटका रखा है, जबकि इस प्रकार का ही काम उसने कुछ समय पहले दलाल के मार्फत करवाया तो चार दिन में ही हो गया.
'कई बार आपत्ति कराई दुरुस्त'
यह मामला कृषि भूमि के भू-रूपांतरण का है मामले को लेकर कलेक्टर बोले कि बीएसएफ हवलदार सरकारी नौकर है उन्हें धरने पर नहीं बैठना चाहिए था. धरने पर बैठे बीएसएफ हवलदार रामनाथ कुमावत ने बताया कि वह अपनी ही कृषि भूमि में मकान बनाना चाहता है उसका 400 वर्ग मीटर भूखंड है जिसे आवासीय भूमि रूपांतरण के लिए पत्नी सुनीता के नाम से 23 दिसंबर 2019 को नवलगढ़ तहसील कार्यालय में फाइल लगाई थी. तहसील कार्यालय में दो तीन बार आपत्ति दुरुस्त कर जमा करवा दी लेकिन फिर भी फाइल अटकी है, पूछने पर जवाब मिला निर्देश के लिए फाइल आगे भेजी है.
'राष्ट्रपति भवन के सामने दूंगा धरना'
हवलदार का आरोप है कि फाइल दलाल के मार्फत नहीं देखकर सीधे खुद विभाग में लगा दी इसलिए अफसर अटका रहे हैं. बीएसएफ यूनिट से ही भी सरकार के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखवाए लेकिन कुछ नहीं हुआ. एडीएम से मिला हूं आज 2 दिन का समय दिया है काम नहीं हुआ तो दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने धरना दूंगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, 1 करोड़ से ज्यादा हड़प गए अधिकारी, 12 हुए निलंबित
Rajasthan: पर्यटकों के बढ़ते ही महंगा हुआ हवाई सफर, जानें क्या कहते हैं एविएशन एक्सपर्ट