(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में उपचुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख, ये प्रमुख चेहरे करेंगे नॉमिनेशन
Rajashtan By-election News: राजस्थान उपचुनाव नामांकन की आज आखिरी तारीख है. जिसमें कई बड़े चेहरे नामांकन करेंगे. इसको लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है .
Rajashtan By-election 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. जिसमें कई प्रमुख चेहरे नामांकन करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी के कई सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. यहां पर नामांकन के बाद चुनावी माहौल चढ़ जाएगा. बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो जायेगे.
आज नामांकन करने वाले प्रमुख नेता
खींवसर मुख्यालय पर प्रेमनगर में विधानसभा उप -चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार कनिका बेनीवाल ने नामांकन सभा किया है. वहीं, बीजेपी के रेवंतराम डांगा भी आज ही नामांकन करेंगे. इसके साथ सलूंबर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी शांता देवी मीणा भी नामांकन करेगी. कांग्रेस के दौसा से प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा और देवली उनियारा से कस्तूरी मीणा नामांकन करेंगे. ये आज नामांकन करने वाले प्रमुख चेहरे हैं.
चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इन इलाकों में पुलिस ने 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवधि में 10 पिस्तौल, 7 कारतूस, 14 धारदार हथियार और 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैंं. रिपोर्ट के अनुसार 7 जिलों में कुल 9,966 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया.
कुल 2,081 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धाराओं 126, 127, 129 एवं 170 के तहत पाबंद किया है. इसी प्रकार, 7,885 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है.
यहाँ भी पढें: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने नए चेहरों पर लगाया दांव, जातीय समीकरण साधने के लिए इन्हें दिया टिकट