Jodhpur News: जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में से लूणी विधानसभा सीट राजनीतिक पार्टियों लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. लूणी (Luni) विधानसभा का क्षेत्रफल जिले की अन्य सीटों से बड़ा है. लूणी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता भी अधिक है. लूणी विधानसभा सीट को परंपरागत कांग्रेस और विश्नोई की सीट माना जाता है. कांग्रेस (Congress) ने फिलहाल इसे बचाने और बीजेपी (BJP) ने इसे जीतने पर जोर लगा दिया है.


जोधपुर की लूणी विधानसभा सीट शहर के नजदीक होने के कारण ग्रामीण खेती का काम कम करते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज आने से सबसे बड़ी समस्या कूड़ा कचरे के साथ ही शहर की सीवरेज की सभी लाइने जोजरी नदी में डाली गई है. ट्रीटमेंट प्लांट भी अधिकतर समय बंद रहता है. प्रत्येक विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा गरमाया हुआ रहता है. जोजरी नदी से निकलने वाला गंधा केमिकल युक्त पानी से खेतों में फैल जाने से जमीन बंजर हो चूंकि है. लूणी विधानसभा क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों पर जोजरी नदी असर डालती है. सरकार ने इसको लेकर आज दिन तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया है.

 


जातिगत वोटों का महत्व

लूणी विधानसभा सीट पर जातिगत वोटों का दबदबा रहता हैं. लूणी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख से भी अधिक वोटर है. 36 कौम के लोग इस लूणी विधानसभा क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखते हैं. सबसे अधिक जाट मतदाता है जिनकी संख्या 54 हजार है. दूसरे नंबर पर पटेल है जिनकी संख्या 48 हजार है और  तीसरे नंबर पर विश्नोई मतदाता हैं जो 30 से 35 हजार के बीच हैं. यहां एससी-एसटी, माली, प्रजापत, राजपूत, राजपुरोहित, मूल ओबीसी, स्वर्णकार, गोस्वामी, गुर्जर जाति के मतदाता हैं. 
लूणी विधानसभा क्षेत्र में लूणी की इस विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनाव से एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस को जीत हासिल होती है. खासतौर से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से किसी जाट को टिकट नहीं दिया जाता है. 

 

इन नेताओं ने चखा है जीत का स्वाद

1957-पूनम चंद बिश्नोई


1962-स्वरूप सिंह

1967-पूनम चंद बिश्नोई

1972-राम सिंह बिश्नोई 

1977-राम सिंह बिश्नोई 

1980-राम सिंह बिश्नोई 

1985-राम सिंह बिश्नोई 

1990-राम सिंह बिश्नोई 

1993-जसवन्त सिंह बिश्नोई

1998-राम सिंह बिश्नोई

2003-राम सिंह बिश्नोई 

2003-जोगाराम पटेल

2008-मलखान सिंह बिश्नोई

2013-जोगाराम पटेल

2018-महेंद्र बिश्नोई

 

इन नेताओं ने पेश किया है अपना दावा

लूणी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से टिकट के लिए मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई, संगीता बेनीवाल, श्रवण पटेल, श्याम खीचड़, विजयलक्ष्मी पटेल दावा पेश कर रही हैं. बीजेपी की ओर से  पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, किसान नेता छेलाराम सारण, केरु प्रधान अनुश्री पूनिया, अरविंद बर्रा ने दावा पेश किया है.