Udaipur News: उदयपुर शहर में आए दिन पैंथर देखे जाने की खबर आती रहती है, लेकिन अब देश के जाने माने संस्थान आईआईएम (IIM) में पैंथर घुस गया. यहां पैंथर घुसने पर अफरा-एफरी का माहौल बन गया. हालांकि जो पैंथर IIM में घुसा वह एक छोटा शावक था. उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन आईआईएम परिसर में पैंथर का घुसना सैकड़ों स्टूडेंट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है. 


आईआईएम की पहली मंजिल पर दिखा पैंथर


दरअसल, यह शावक उदयपुर के बलीचा स्थित भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) के फर्स्ट फ्लोर पर देखा गया. एक बारगी तो सभी इसे देखकर डर गए और अपने आप को सुरक्षित करने में लग गए. बाद में जब पैंथर शावक की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई तो आईआईएम के कर्मचारी उसके पास पहुंचे. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई. दरसल आईआईएम संस्थान उदयपुर शहर से कुछ दूर अहमदाबाद हाइवे पर बलीचा क्षेत्र में बना है. जिसके आसपास घना जंगल है. इस जंगल मे पैंथर का विचरण रहता है.शावक अपनी मां से बिछड़ गया होगा और भटकते हुए यहां आ गया.


तीन दिन वन विभाग के कर्मचारियों ने की पैंथर के मां की तलाश 


क्षेत्रीय वन अधिकारी (पश्चिम) विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आईआईएम के कर्मचारी ने सूचना दी थी कि एक पैंथर का बच्चा संस्थान की पहली मंजिल पर बैठा हुआ है. हमने मौके पर पहुंचकर शावक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद स्टाफ के साथ आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. भारतीय प्रबंधन संस्थान के चारों ओर घना जंगल है. इससे लगभग एक किमी दूर वनखंड समर का वन क्षेत्र है. स्टाफ ने घूम फिरकर जंगल और आस पास के क्षेत्र की गश्त की, परन्तु उन्हें उसकी मदर का मूवमेंट नहीं मिला. 


पैंथर को लाया गया बायोलॉजिकल पार्क


सुरक्षा के मद्देनजर पैंथर शावक को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया. वहां विशेषज्ञ पशु चिकित्सक की निगरानी में उसे रखा गया. शाम को क्षेत्रीय वन अधिकारी शावक को लेकर आईआईएम के पास जंगल में पहुंचकर रात भर निगरानी की ताकि, पैंथर की मां का पता चल सके. मगर उन्हें वहां कोई मूवमेंट नहीं मिला. मंगलवार शाम को सिसोदिया शावक लेकर पुनः उसी स्थल पर पहुंचे. मंगलवार को पैंथर की मदर का मुवमेंट हुआ. लगभग रात लगभग 10 बजे पैंथर की मां आयी और पैंथर को उठाकर जंगल में ले गई.


Sammed Shikharji: स्कूली बच्चों को पहाड़ पर जाने से रोकने पर बवाल, ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं, सोरेन सरकार पर बढ़ा दबाव