डीग जिले में भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
Rajasthan Flood: राजस्थान के कुम्हेर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. 6 गांवों में पानी भर जाने से ग्रामीण घरों में कैद हैं. जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर उपखंड में लगभग 6 गांव में बाढ़ जैसे हालत हैंं. गांव के चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ग्रामीण घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. घर से भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं. जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने आज कुम्हेर-सोंख मथुरा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन द्वारा लगभग तीन घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीण जाम खोलने के लिए राजी हो सके.
जानकारी के मुताबिक कुम्हेर उपखंड इलाके के गांव तालफरा, गुंसारा, अजान, अभोर्रा, सांतरुक और डिडवारी में बरसात का पानी भरा हुआ है. जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बरसात और जलभराव की वजह से बिजली भी नहीं आ रही क्योंकि कई जगह विद्युत पोल टूट गए हैं.
ग्रामीणों के मकानों में आ गए हैं दरारें
कई गांव के खेत में बरसात के पानी से जलभराव हो रहा है. साथ ही कई गांव के रास्ते जलभराव की वजह से अवरुद्ध पड़े हुए हैं. गांव और घरों के चारों तरफ जलभराव के कारण ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे उनको भय सताता रहता है. नाराज ग्रामीणों में आज कुम्हेर सौंख रोड़ पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम खोलने के लिए सहमत हो सके.
क्या कहना है तहसीलदार का ?
तहसीलदार संदीप जैन ने बताया है कि तालफरा गांव के लोगों ने कुम्हेर सौंख रोड पर जाम लगाया था. इस मौके पर पहुंचे तो गांव के लोगों ने जलभराव की समस्या से अवगत कराया है साथ ही गांव में जमा पानी को अजान गांव की तरफ निकालने की बात कही है. ज़ब अजान गांव के लोगों को इस बात का पता लगा तो अजान गांव के लोगों ने भी जाम लगा दिया तो मौके पर जाकर अजान गांव के लोगों से समझाइश की और गांव के लोगों को जल्दी ही क्षेत्र से पानी निकालने का आश्वासन दिया, जिस पर गांव के लोग मान गये और यातायात को सुचारु कराया जा सका.
ये भी पढ़ें: 'सत्य की जीत होती है', संजीवनी मामले में राहत मिलने पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत