Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं. राजस्थान से गुजरते हुए कश्मीर जा रही यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इस यात्रा में राहुल के साथ 128 अन्य सदस्य भी प्रतिदिन पैदल चल रहे हैं. इनके अलावा हर राज्य में स्थानीय सहयात्री भी इस यात्रा में शामिल होते हैं. 


इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना है. इस उद्देश्य में कांग्रेस पार्टी काफी हद तक सफल भी हो रही है. खास बात है कि इस उद्देश्य के पूरा होने के साथ कार्यकर्ताओं के जीवन में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है.


यात्रा में 26 से 52 साल के सदस्य
राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों की सूची में हर आयु वर्ग के सदस्य हैं. इसमें 26 साल की वैष्णवी भारद्वाज से लेकर 52 साल की नंदिता हुड्डा तक शामिल हैं. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं. यह सभी हर रोज राहुल के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बीते 94 दिन से लगातार चल रहे हैं.


इन सभी ने आठ राज्यों में करीब 2600 किलोमीटर की पदयात्रा की है. कई भारत यात्रियों को यात्रा का यह फायदा हुआ कि उनका वजन घट गया और वो फिट हो गए. खास बात है कि राहुल गांधी खुद इन सभी की सेहत का ख्याल रखते हैं. रोजाना इनसे खानपान, वजन और स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं.


ऐसी है यात्रा में शामिल सदस्यों की दिनचर्या
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सभी यात्रियों की दिनचर्या सेना की तरह है. सभी को सवेरे चार बजे से पहले उठना होता है. साढ़े 5 बजे झंडारोहण और देशभक्ति गीत गायन के बाद सुबह 6 बजे पदयात्रा की शुरूआत होती है. तय किलोमीटर चलने के बाद यात्रा का विश्राम होता है. शाम को फिर यात्रा शुरू होती है. रात 10 बजे सभी को सोना अनिवार्य है.


पैदल चलकर घटा 18 किलो वजन
राहुल गांधी के साथ भारत यात्री के रूप में हरियाणा निवासी प्रमोद सहवाग (Pramod Sehwag) भी साथ चल रहे हैं. शुरू से अब तक की यात्रा में उनका 18 किलो वजट घटा है. वे बताते हैं कि जब यात्रा शुरू की थी तब उनका वजन 130 किलो था. इसके बावजूद वो लगातार कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ते रहे. शुरूआती दिनों में कुछ दूर चलने पर सांस फूलने लगती है और कठिनाई महसूस होती थी.


अब लगातार 14-15 किलोमीटर चलने से उनका वजन कम हो गया. उन्हें इस बात की खुशी है कि यात्रा में आने से वह फिट हो गए. इसका श्रेय प्रमोद ने राहुल गांधी को देते हैं. वे बताते हैं कि राहुल गांधी जब भी मिलते हैं हेल्थ और वेट के बारे में पूछते हैं, मोटिवेट करते हैं. डाइट के बारे में गाइड भी करते हैं.


Rajasthan News: राहुल गांधी के सामने आये 'शेर' और 'खरगोश', पढ़ें उनकी जुबानी पूरी कहानी