Rajasthan News: चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने बजट में जिन बातों की घोषणा की थी अब उनपर काम कर रही हैं. प्रदेश में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आज सरकार ने 500 नए पदों को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते वाहनों के दबाव से सुगम यातायात व्यवस्था के लिए 500 नए पदों के सृजन को हरी झंडी दिखा दी है.
बजट में किया था एलान
गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि यातायात पुलिस बल सृदृढ़ होगा. गहलोत की स्वीकृति से उप निरीक्षक के 20 पद, हैड कांस्टेबल के 80 पद और कांस्टेबल के 400 पदों सहित कुल 500 पद सृजित होंगे. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी.
18 संस्कृत विद्यालयों को प्रमोशन
राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर जिले में एक नया संस्कृत विद्यालय खोलेगी. विभिन्न जिलों के 18 संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए विद्यालय की स्थापना और विद्यालय क्रमोन्नयन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. इसमें विभिन्न जिलों के 5 संस्कृत प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में, 8 संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय और 5 प्रवेशिका (माध्यमिक) संस्कृत विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय में प्रमोट किया जाएगा. गहलोत के इस निर्णय से संस्कृत शिक्षा के अधिक केंद्र खुलने के साथ ही विद्यार्थियों को नजदीक ही पढ़ने के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट में घोषणा की गई थी.
पैरामेडिकल स्टाफ के 98 पदों को मिली हरी झंडी
वहीं जयपुर के कर्बला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय खोलने की अनुमति मिल गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति दी है. इनके लिए 98 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
दोनों अस्पतालों में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 5 पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेन्टल, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, डेन्टल टैक्नीशियन, नेत्र सहायक के 1-1 पद, चिकित्सा अधिकारी व लैब टैक्निशियन संवर्ग के 4-4 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम व रेडियोग्राफर संवर्ग के 2-2 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 15 पद, वार्ड बॉय के 6 पद एवं सफाई कर्मचारी के 4 पदों सहित कुल 98 पदों पर भर्ती होगी. इन सैटेलाइट चिकित्सालयों के खुलने से आमजन को नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: जल जीवन मिशन में अधिकारी बरत रहे घोर लापरवाही, केंद्रीय मंत्री शेखावत का बड़ा आरोप